सारण के सरकारी स्कूल के दो शिक्षाविदों को नेशनल बिल्डर अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया
श्रीनारद मीडिया मनोज कुमार तिवारी , छपरा (सारण)
छपरा में रोटरी क्लब के तत्वाधान में नेशनल बिल्डर अवार्ड 2022 का आयोजन पटना के चाणक्य होटल में किया गया, जिस के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री बिहार सरकार समीर कुमार महासेठ जी के हाथों सारण के दो शिक्षक तथा शिक्षाविद सुरेश कुमार रामानंद उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर सुवर्णा सारण तथा दिनेश सिंह सर्वोदय हाई स्कूल सारण को नेशनल बिल्डर अवार्ड 20 22 से सम्मानित किया गया। इस क्लब के अध्यक्ष प्रियाका कुमार और सचिव अजीत कुमार उपस्थित रहे। शिक्षक नेता सुजीत कुमार ने सारण के शिक्षक भाइयों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
- यह भी पढ़े……..
- शरद पूर्णिमा: चांदनी रात होगी अमृत की बरसात
- दुमका में पेट्रोल डाल जलाई गई युवती ने रिम्स पहुंचने से पहले तोड़ा दम
- पंचायत एवं निकाय चुनाव में अति पिछड़ा का आरक्षण खत्म करना चाहता है भाजपा : मंत्री इसराईल मंसूरी