सड़क पर हुए दो हादसे, एक में अधेड़ की मौत तो दूसरे हादसे में छात्र की हालत गंभीर.
रिहायशी इलाके में भीषण आग, घी बनाने के दौरान हुआ हादसा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर-गोराडीह मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह हुए दो अलग अलग सड़क हादसे में एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी. घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों व मृतक और घायल के परिजनों में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश भी दिखा.
पहली घटना में एक की मौत
पहली घटना लोदीपुर थाना से कुछ ही दूरी पर बायपास चौरस्ता से ठीक पहले पेट्रोल पंप के समीप हुई. जिसमें पास के ही एक होटल में काम करने वाले कर्मी को अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया. होटलकर्मी साइकिल पर सवार होकर जा रहा था. इस घटना में साइकिल सवार 46 वर्षीय अनिल कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया.
लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद दिल्ली से आये भागलपुर
परिजनों ने बताया कि अनिल लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद दिल्ली से भागलपुर स्थित अपने घर आ गए थे. कुछ महीने पहले ही उन्हें एक पेट्रोल पंप मालिक के होटल में नौकरी लगी थी. विगत 8 जुलाई को उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी भी की थी. मंगलवार सुबह होटल के किसी काम से भागलपुर जाने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गये. मृतक अपने पीछे दो बेटी और एक छोटा बेटा छोड़ गये हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.
दूसरी घटना में ट्रक की टक्कर से छात्र घायल
दूसरी घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र के ही माछीपुर के पास हुई. जिसमें एक ट्रक की टक्कर से स्कूल जा रहे छात्र अनिल कुमार (15) गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी अनिल कुमार अगरपुर खास के रहने वाले सुरेश साह का पुत्र है. जख्मी हालत में उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रशासन पर उठे सवाल
मृतक और घायल के परिजनों का कहना है कि प्रशासन ने अपनी सुविधा के लिए ट्रकों को गोराडीह मार्ग पर डायवर्ट किया है. यह सड़क बहुत संकरी है. सड़क का चौड़ीकरण कराकर अगर वाहनों को गुजारा जाएगा तो दुर्घटनाओं में काफी हद तक लगाम लगेगा. बता दें कि भागलपुर गोराडीह मार्ग पर आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटना में दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं दर्जनों लोग घायल हुए हैं.
रिहायशी इलाके में भीषण आग, घी बनाने के दौरान हुआ हादसा
शहर के रिहायशी इलाके सुनार पट्टी रोड में मंगलवार को भीषण अगलगी की घटना घटी है. बताया जाता है कि घी बनाने के दौरान एक कारोबारी के मकान में आग लगी और देखते ही देखते आग बेकाबू हो गयी. आग कारोबारी के पूरे मकान में फैल गयी और मकान के अंदर रखे समान धू-धूकर जलने लगे.
समय से पहुंचे दमकल कर्मी
भीषण आग को देख आस पास के लोग भी घर से बाहर निकल गये. इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना नगर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी सुनार पट्टी रोड इलाके में पहुंचे. पुलिस के अनुसार कारोबारी घर पर ही घी बनाने का कारखाना चला रहा था.
मकान से भागे लोग
मकान से लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर सुरक्षित निकले गये, इसलिए किसी के हताहत होने की आशंका नहीं है. मौके पर फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां पहुंच गयी है. आग बुझाने का काम समाचार लिखे जाने तक जारी थी. मोहल्ले के लोगों के अनुसार घी में आग लगने से आग फैलने लगी. अग्निशमन कर्मी को आग बुझाने में भारी परेशानी हो रही है.
घी बनाने के दौरान लगी आग
जानकारी के अनुसार जिस घर में आग लगी है, वह घर कारोबारी नीरज कुमार का बताया जा रहा है. वो घी के बड़े कारोबारी है. उनका गोला रोड में घी का कारोबार है. इसी लिए उनके मकान में घी बनाने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा था. मंगलवार को इसी दौरान अचानक घी में आग पकड़ ली.
आग बुझाने का प्रयास जारी
आग लगने के बाद घी बनाने का काम कर रहे लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचायी. फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं. आग इतनी भयावह है कि इस पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.