शराब के नशे में चूर दो शराबियों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर किया अधमरा,जांच में जुटी पुलिस
बहारन फेंकने में हुए विवाद पर दो पक्षो में हुई मारपीट.दोनो पक्षो पर हुआ केस
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
2016 से बिहार में पूर्णतः शराबबंदी हैं और शराबबंदी वाले प्रदेश बिहार में शराब के नशे में चूर दो शराबियों ने मिलकर एक व्यक्ति को मारपीट कर अधमरा कर दिए जाने की खबर ने शराबबंदी पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।मामला सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के गभीरार गांव का है!
घायल रंजीत बीन ने बताया कि गांव के ही लालु बीन और जीतन बीन शराब के नशे में चूर होकर आ रहे थे.मुझे देखते ही राजन बीन अपशब्द बोलने लगा जिसका विरोध करने पर दोनो ने मिलकर मेरे साथ मारपीट किया.अधमरे हालत में ग्रामीणों ने मुझे स्थानीय रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर संजीव सिंह ने उपचार कर राजन को खतरे से बाहर निकाला.पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के निखतिकलां गांव में बहारन बिगने के विवाद में दो पक्षो में मारपीट हो गई और दोनो पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कराया हैं।
प्रथम पक्ष की महिला रामावती देवी,पति-श्रीराम राम के आवेदन पर कांड संख्या -166/22 में शिवजी सिंह व अंकीत सिंह को आरोपी बनाया गया है.जबकि द्वितीय पक्ष की महिला बबिता देवी ,पति-शिवजी सिंह के लिखित शिकायत पर कांड संख्या-167/22 पति पत्नी श्रीराम राम व रामावती देवी एवं धनंजय राम के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले के अनुसंधान में पुलिस जुट गई है।
यह भी पढ़े
बिहार में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की छापेमारी लगातार जारी
पंचायत प्रतिनिधियों को दी गयी उनके अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी
ग्रामीण आवास सहायक को असमाजिक तत्वों ने मारपीट कर किया घायल