Breaking

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  यूपी डेस्‍क:

एसपी के मुताबिक गांधीनगर के पास थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुरब की अगुवाई में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरानरात करीब पौने 11 बजे एक बोलेरो सवार दिखाई दिए। जिन्हें रोकने का इशारा किया तो वे पुलिस पार्टी पर गोली चलाते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जो एक बदमाश को लगी, जिससे वह घायल हो गया है।

करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर के पास सोमवार की रात बोलेरो सवार पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 25 हजार का इनामी पशु तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके साथ एक औऱ पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसपी ओमवीर सिंह के मुताबिक दोनों बोलेरो में तीन गोवंशों को लेकर तस्करी करने कहीं जा रहे हैं। पुलिस को रास्ते में देख फायरिंग कर दिए।

जिले भर में सोमवार की रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। एसपी के मुताबिक गांधीनगर के पास थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुरब की अगुवाई में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरानरात करीब पौने 11 बजे एक बोलेरो सवार दिखाई दिए। जिन्हें रोकने का इशारा किया तो वे पुलिस पार्टी पर गोली चलाते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जो एक बदमाश को लगी, जिससे वह घायल हो गया है।
पुलिस ने बोलेरो में बैठे घायल सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई। एसपी के मुताबिक गोली लगने से घायल बदमाश आज़मगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना अंतर्गत रसूलपुर व्यवहारा निवासी पप्पू उर्फ अली अहमद पुत्र इकबाल नट 25 हजार रुपये ईनामी है। उसके खिलाफ गाजीपुर और आजमगढ़ जिले के अलग अलग थानों में पशु तस्करी का मुकदमा दर्ज है।

उसके साथ आज़मगढ़ जिले के गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी.छोटू नट पुत्र जुम्मन नट को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों के पास से बोलेरी,बोलेरो में ठूंसकर बैठाए गए तीन गोवंश, एक तमंचा .315 बोर,03 खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े

स्टंट पर 30 हजार जुर्माना; मरीन ड्राइव पर नकली पिस्टल के साथ बाइक स्टंट दिखाने वाली को जानें

मृत युवक की मां ने भूमि विवाद में पड़ोसियों द्वारा बंधक बनाकर पिटाई कर हत्या करने का लगाया आरोप

अंचल कर्मियों की प्रताड़ना से तंग परिवार सहित आत्मदाह करेगा किसान

UP के देवरिया में बरामद हुई बिहार भेजी जा रही अंग्रेजी शराब, सेल्समैन सहित सात आरोपित गिरफ्तार

सहारा इंडिया के निवेशकों का फंसा पैसा वापस मिलेगा

पूर्व पंचायत समिति सदस्य हत्याकांड में आया नया मोड़,मृतक के मोबाइल में मिले कई सबूत

सहारा इंडिया के निवेशकों का फंसा पैसा वापस मिलेगा

वाराणसी में काशिकेय संस्कृति ने नवोदित कलाकारों को दिया सांस्कृतिक मंच

पूज्य राजन जी महाराज का हुआ सीवान नगर में आगमन।

चंद्रयान-3 मिशन और इसका महत्त्व क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!