50 हजार के इनामी अपराधी के साथ दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):
सारण के पहलेजा ओपी पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने उसके दो सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है. इस संबध में बताया जाता है कि एक फरवरी को सारण जिला का 50 हज़ार का इनामी वांछित एवं कुख्यात
अपराधी-अनु सिंह, पिता-केदार सिंह, ग्राम- भरपुरा, थाना- सोनपुर जिला-सारण एवं उनके सहयोगी 1. चन्दन कुमार, पिता- ललन राय, ग्राम-भरपुरा, थाना- सोनपुर जिला-सारण 2. विशाल कुमार, पिता- गरीब शर्मा, ग्राम- चौसिया, थाना- सोनपुर जिला-सारण को गुप्त
सूचना के आधार पर पहलेजा ओ०पी० अंतर्गत धनुसिया मोड़ के पास पास से अवैध अग्नेयास्त्र के साथ पहलेजा ओ०पी० पुलिस दल के द्वारा गिरफ़्तार किया गया है.इस संबंध में पहलेजा ओ0पी0 कांड संख्या – 96/ 24, दिनांक – 02.02.24, धारा 401 भा०द० वि० एवं 25 (1- बी) ए / 26/35 आर्म्स अधिo दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.उक्त अपराधी अनु सिंह का सारण जिला के सोनपुर थाना में पूर्व से लूट,डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. अनु सिंह, पिता- केदार सिंह, ग्राम- भरपुरा, थाना- सोनपुर जिला-सारण
2. चन्दन कुमार, पिता- ललन राय, ग्राम- भरपुरा, थाना- सोनपुर जिला-सारण3.विशाल कुमार, पिता- गरीब शर्मा, ग्राम- चौसिया, थाना– सोनपुर जिला-सारण
यह भी पढ़े
अब ऐसे होगा भगवान राम का दर्शन, ट्रस्ट ने बनाया नया नियम, जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान
फारबिसगंज ने गोपालगंज को 02 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
किशोरों को सुरक्षा और गोपनीयता प्रदान करने में कितनी मदद कर सकता है?
29 फरवरी के बाद आपका पेटीएम काम करेगा या नहीं?
UGC मसौदा दिशा-निर्देशों में क्या शामिल है?