गया में देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया में पुलिस की टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी कट्टा, कारतूस और कैश की बरामदगी की गई है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम इनसे पूछताछ कर रही है.बेलागंज थाना क्षेत्र से मिली सफलता :पुलिस को यह सफलता बेलागंज थाना क्षेत्र से मिली है.
बताया जा रहा है कि गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी कि बेलागंज थाना के कचनामा गांव में हथियार के साथ रहे लोग अन्य लोगों से उलझ रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को रवाना किया गया. मौके पर पहुंची बेलागंज थाना की पुलिस ने कार्रवाई की और दो को मौके पर से पकड़ा.पूरे मामले की छानबीन में जुटी पुलिस :दो लोगों को पकड़ने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. इस क्रम में दो में से एक युवक के पास से देसी कट्टा मिला. वहीं कारतूस और कैश की भी बरामदगी की गई है.
दो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस यह पता कर रही है, कि यह दोनों लोग हथियार के साथ अन्य लोगों से क्यों उलझ रहे थे. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में संजय सिंह बेलागंज के कचनामा निवासी और अजय कुमार सिंह बेलागंज थाना क्षेत्र के डीहा बाजार निवासी शामिल है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. देसी कट्टे के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
इनके पास से जिंदा कारतूस और 24 हजार कैश की भी बरामदगी की गई है. मामले में छानबीन की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ चल रही है. पूरे मामले का पता कर इस तरह हथियार लेकर घटना करने में और कोई संलिप्त पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. खुर्शीद आलम, विधि व्यवस्था डीएसपी, गया
यह भी पढ़े
प्रमुख खबरें : बाइक चोर शातिर को भेजा गया जेल
शातिर निकला बिहार पुलिस का सिपाही, जहानाबाद में ट्रेन पकड़ने आए यात्री पर लूट के दौरान की थी फायरिंग
नर्मदेश्वर महादेव यज्ञ मे शिव भक्तो का बना है आकर्षण केन्द्र
विश्व टीकाकरण सप्ताह – लक्ष्य के अनुरूप जिले में 89 प्रतिशत कराया गया संपूर्ण टीकाकरण