चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के बरहिमा-सल्लेहपुर पथ पर बुधवार की देर शाम पुलिस ने पीछा कर चोरी की बाइक के साथ दो को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार चोर सल्लेहपुर के विनय कुमार और गुड्डू कुमार है l
बताते चलें कि बिगत दो जुलाई को थानाक्षेत्र के सदौवा हाई स्कूल के पास राजू श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रह रहे विक्रम पाल की बाइक और 34500 रुपया नगद की चोरी कर ली गई थी l इस मामले में विक्रम पाल द्वारा सिधवलिया थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी l
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के उदभेदन में लगी हुई थी कि बुधवार को थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि दो लोग चोरी की बाइक के साथ बरहिमा से सल्लेहपुर की ओर जा रहे हैं l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व मे थामे कि पुलिस ने तुरंत दोनो का पीछा किया l
पुलिस की गाड़ी देख दोनो खेत की ओर भागने लगे तब पुलिस के जवानो ने पीछा कर दोनो को दबोच लिया और चोरी की बाइक बरामद की l ज्ञात हो कि दोनों चोर पहले भी जेल जा चुके हैं l दोनो को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया l
बकरीद पर्व को ले शांति समिति की हुुुई ईबैठक
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को ले शांति समिति की बैठक की गई l बैठक में बकरीद पर्व आगामी दस जुलाई शांतिपूर्ण मनाने पर सहमती बनी l वंही थानाध्यक्ष ने कहा कि बकरीद पर्व आपसी भाईचारे में मनाया जाय और डी जे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा l उन्होंने कहा कि नशे की हालात में पकड़े जाने पर बख्शा नहीं जाएगा l बैठक में विशुनपुरा के मुखिया शेर कुमार साह,मेहताब आलम,परवेज आलम खान,मोख्तार मियां, वकील राय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
बोरिस जॉनसन के साथ महाराष्ट्र वाले हालात
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर विशेष
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली स्थित एम्स जाकर लालू जी से की मुलाकात
विश्वकर्मा महासभा चन्दौली के दीनदयाल विश्वकर्मा प्रभारी व दिनेश विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष नियुक्त