आयुष्मान भारत कार्यक्रम को लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दो स्वास्थ्य संस्थान चयनित

 

 

आयुष्मान भारत कार्यक्रम को लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दो स्वास्थ्य संस्थान चयनित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

इनमें गुरुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व बुद्धा नर्सिंग होम, मिलेगा एप्रीशिएशन सर्टिफिकेट:
15 अगस्त के मौके पर बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति द्वारा प्रदान किया जायेगा सर्टिफिकेट:

श्रीनारद मीडिया, गया, (बिहार)

जिला के दो स्वास्थ्य संस्थानों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों के रूप में चयनित किया गया है। इनमें एक सरकारी तथा एक निजी स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इन स्वास्थ्य केंद्रों में एक गुरुआ प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा दूसरा निजी स्वास्थ्य केंद्र बुद्धा नर्सिंग होम है। इन स्वास्थ्य केंद्रों को 15 अगस्त के मौके पर बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति द्वारा एप्रीशिऐशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।

टॉप परफॉर्मिंग अस्पताल में किया गया है शामिल:
इस संबंध में बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के उप सचिव सह प्रशासी पदाधिकारी अमिताभ सिंह ने सिविल सर्जन सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुआ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से इसकी सूचना दी है। पत्र में कहा गया है कि गुरुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य के टॉप परफॉर्मिंग अस्पताल के रूप में चयन किया गया है। इसके साथ ही सिविल सर्जन को भेजे गये एक अन्य पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार एर्पिशिऐशन सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए चयन किये गये आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों की जिलावार सूची भेजी जा रही है। जिले के चयनित अस्पतालों को आयोजित सरकारी कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा एप्रीशिऐशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाये तथा इसका फोटोग्राफ बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाये। चयनित अस्पतालों की सूची में बुद्धा नर्सिंग होम भी शामिल है।

पैरामीटर पर मिले स्कोरिंग का किया गया विशलेषण:
आयुष्मान भारत जिला कार्यक्रम समन्वयक नलिन मौर्य ने बताया राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आयुष्मान भारत कार्यक्रम को लेकर बेहतरीन कार्य करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों को एप्रीशिऐशन सर्टिफिकेट देने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इसके लिए विभिन्न पैरामीटर तैयार बनाया गया है जिसके आधार पर स्वास्थ्य केंद्रों की आयुष्मान भारत योजना को लेकर किये गये कार्य की स्कोरिंग की जाती है। पैरामीटर में इलाज के लिए दावा तथा उसके भुगतान आदि शामिल हैं। बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति द्वारा पैरामीटर के आधार पर प्राप्त स्कोरिंग का विशलेषण किया गया और जिला के दो स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के रूप में चिन्हित किया गया है। इनमें गुरुआ प्रखंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी स्वास्थ्य केंद्र में बुद्धा नर्सिंग होम शामिल हैं जिन्हें यह सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।

ये अस्पताल हैं आयुष्मान भारत के तहत सूचीबद्ध:
जिला में 19 स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है। इनमें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, जेपीएन सदर अस्पताल, सभी प्रखंडों के प्राथमिक अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एपी कॉलोनी स्थित नवनीत निश्चत हड्डी अस्पताल, मगध कॉलोनी में हरिहर ग्लोबल अस्पताल, हीलिंग टच अस्पताल, जिंदल अस्पताल, कुमार मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, श्रीराम अस्पताल दुखहरनी मंदिर, श्री शोभा नर्सिंग होम रामसागर रोड, बांकेबाजार स्थित अहमद लाइफ केयर अस्पताल, डोभी स्थित आशुतोष आरोग्य सदन, मानपुर स्थित बीडी अस्पताल तथा सिद्धनाथ नर्सिंग होम, चेरकी में मां गायत्री मेमोरियल अस्पताल, डुमरिया में हिंद नर्सिंग होम, बोधगया में बुद्धा नर्सिंग होम, खिजरसराय में गायत्री सेवा सदन तथा वातजातम अस्पताल आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़े

आगामी 15 अगस्त से पंचायतो में शुरू होने वाले आरटीपीएस काउंटरों का बीडीओ ने किया निरीक्षण 

10 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, जेल 

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने अपनी पंचायत की समस्याओं से कराया अवगत

मुहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!