थानाध्यक्ष के नेतृत्व में 20 पेटी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार.
श्रीनारद मीडिया,एम.सुवर्णा, भगवानपुर हाट,सीवान
शराब धंधेबाजों को नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में विगत चार दिन से सभी पुलिस पदाधिकारी , पुलिस बल एवं चौकीदारों का समूह शराब धंधेबाजों के यहां एक साथ छापेमारी करने का अभियान चला रखा है । जिससे धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है । रविवार के देर शाम रामपुर कोठी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर लाल बाबू प्रसाद के फ्लावर मिल में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी कर 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया ।
पुलिस रंगे हाथ फ्लावर मिल संचालक लालबाबू प्रसाद एवं उनके पुत्र आकाश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष ने बताया बरामद शराब 8 पी एम है । बरामद शराब 180 एम एल का बोतल है । कुल बोतल संख्या 960 है । इस मामले में धंधेबाज लाल बाबू प्रसाद एवं उनके पुत्र आकाश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है ।
इसी तरह से मिरजुमला में शिव सागर बीन के घर से 3 लीटर देशी शराब , बल्हा अलिमर्दानपुर गांव के लखी चंद चौधरी के घर से 3 लीटर देशी शराब तथा सुघरी कली टोला निवासी अरविंद मुसहर के घर से 5 लीटर देशी शराब बरामद किया है ।
इस मामले में भी तीनों धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है । छापेमारी में प्रशिक्षु एस आई रवि कुमार , महिल एस आई चांदनी कुमारी , रजनी कुमारी , आर एस आई शशि भूषण कुमार आदि शामिल थे ।
- यह भी पढ़े…..
- त्रेतायुग युग से ही चला आ रहा है महापर्व छ्ठ का महत्व.
- भिक्षाटन कर आदि काल से है छ्ठ पूजा करने की परंपरा.
- छपरा के गांव माधोपुर में छठ की दोहरी खुशी, गांव की बिटिया स्वर्णिम बनी आईटी कंपनी विप्रो की प्रोजेक्ट इंजीनियर.
- प्रसिद्ध वैज्ञानिक चन्द्रशेखर वेंकटरमन के जन्मदिवस पर शत शत नमन.