अनुशासनहीनता एवं संदिग्ध आचरण मामले में दो दफादार एवं एक चौकीदर निलंबित, विभागीय कार्यवाही प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी (बिहार):
बिहार के मोतिहारी जिले के मुफ्फसिल थाना मोतिहारी में प्रतिनियुक्त दफादार जमाल मंसूरी और ताहिर अख्तर एवं चौकीदार अच्छेलाल पासवान के द्वारा चौकीदारी परेड एवं महावीरी झण्डा पर्व में विधि-व्यवस्था के दौरान बरती गई लापरवाही,
कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता, मनमानेपन एवं संदिग्ध आचरण के आरोप में दिनांक 29.09.2024 को प्रशिक्षु Dysp सह थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में थाना में प्रतिनियुक्त दफादार जमाल मंसूरी और ताहिर अख्तर एवं चौकीदार अच्छेलाल पासवान को पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता
पर निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है एवं मामले की जांच कर जांच प्रतिवदेन तीन दिनों के अंदर समर्पित करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक, यातायात मोतिहारी को निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : बंजरिया गांव में बाढ़ का पानी धीरे धीरे कम होने लगा
गया के इमामगंज में हुए महिला की हत्या कांड का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन, चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में
डीएम हुए सख्त – गौशाले में हुए घोटाले से संबंधित जांच रिपोर्ट तलब
नींद से चालक की आंखे झपकी और दो वाहनों में हो गई आमने सामने की टक्कर, कोई हताहत नहीं।
सिसवन की खबरें : चैनपुर में शंति समिति की हुई बैठक