व्यवसायी पुत्र अपहरण मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

व्यवसायी पुत्र अपहरण मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मधेपुरा में 5 दिन पहले नाबालिग का हुआ था अगवा, चार बदमाश पहले जा चुके है जेल

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मधेपुरा जिला  के पुरैनी थाना क्षेत्र से देवीदास टोला से व्यवसायी के नाबालिग बेटे के अपहरण मामले में पुलिस ने शेष बचे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस कांड के चार बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। इसकी जानकारी उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने रविवार की शाम प्रेस वार्ता में दी है।एसडीपीओ ने बताया कि 10 सितंबर की शाम में पुरैनी के देवीदास टोला निवासी आलू-प्याज के थोक विक्रेता हरिनंदन पंडित के नाबालिग बेटा का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था।

फोन पर बदमाश 2 लाख रुपए फिरौती की मांग कर रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह घंटे के अंदर अपहृत बालक को सकुशल बरामद करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों बदमाशों के पास से दो गाेली जब्त इस मामले में शेष बचे दो बदमाशों को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। जिसमें पुरैनी थाना क्षेत्र के औराय वार्ड नंबर-10 निवासी सुबहान अली के बेटे अजहर अली और औराय वार्ड सात निवासी अरुण सिंह के बेटे गुड्‌डू कुमार शामिल है।

 

दोनों बदमाशों के पास से दो गाेली, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है।एसडीपीओ ने बताया कि सुबहान अली पर मधेपुरा के विभिन्न थानों में सात और गुड्‌डू कुमार पर एक आपराधिक मामला दर्ज है। छापेमारी टीम में पुरैनी थानाध्यक्ष राघव शरण, दारोगा राकेश कुमार, प्रशिक्षु दारोगा रिजवान अहमद और थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

यह भी पढ़े

समस्याओं और अनियमितताओं को लेकर शिक्षको का ज्ञापन

हजरत मुहम्मद सल0के जन्मोत्‍सव के अवसर पर नातिया मुशायरे का आयोजन 

जिलाधिकारी ने शिक्षक को प्रशस्‍ती पत्र देकर किया सम्‍मानित

सिवान की खबरें : हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार

पटना से स्वास्थ्य मंत्री तो सिवान के बलिया APHC में सिविल सर्जन ने किया विधिवत उद्घाटन:

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!