Breaking

नौबतपुर फायरिंग मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, रंगदारी को लेकर दुकानदार को मारी थी गोली

नौबतपुर फायरिंग मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, रंगदारी को लेकर दुकानदार को मारी थी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना के नौबतपुर बजार स्थित एक दुकान में 11 फरवरी को अपराधियों ने फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने रंगदारी मांगने को लेकर फायरिंग की थी.

फ्लैग मार्च निकाला गया: मिली जानकारी के अनुसार, एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पटना पश्चिम सिटी एसपी अभिनव धीमान, फुलवारी एएसपी और स्थानीय थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी के साथ मिलकर बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान दुकानदारों से घटना को लेकर बातचीत भी की गई. साथ ही व्यपारियों को दुकान शुरू करने का आग्रह भी किया.

रंगदारी को लेकर गोलीबारी: इधर, मामले का उद्भेदन करते हुए पटना पश्चिम सिटी एसपी ने बताया कि रंगदारी को लेकर दोनों दुकानदार को गोली मारी गई थी. उसी रात को जानीपुर थाना इलाके के फरीदपुर में भी बाइक सवार अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई थी. दोनों की पहचान नौबतपुर निवासी अवनीश कुमार और शुभम कुमार के रूप में हुई है.दोनों अपराधी के ऊपर एक दर्जन से ऊपर आपराधिक मामले दर्ज है.

फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और 35 पुरिया स्मैक बरामद किया गया है. दोनों अपराधियों को बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है.

अभिनव धीमान, सिटी एसपी, पश्चिम पटना

लिखित शिकायत देने की अपील: सिटी एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि दुकानदार और व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पटना पुलिस द्वारा एक मुहिम शुरू किया गया है. उन्होंने सभीसे आग्रह करते हुए कहा कि कि इस तरह के मामले सामने आते ही तो तुरंत स्थानीय थाना हो या वरीय पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दें.पुलिस पिकेट की मांग: इधर, पटना पश्चिम सिटी एसपी ने कहा कि स्थानीय दुकानदारों की मांग है कि बाजार में पुलिस पिकेट का निर्माण हो, जिसको लेकर विभाग को जानकारी दी गई है. जल्द ही इसका निर्माण भी किया जाएगा.

यह भी पढ़े

श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष ने जश्न जिंदल को जे.ई.ई. मेन्स में श्रेष्ठ अंक हासिल करने पर दी बधाई 

जयराम पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत उत्सव

सिसवन की खबरें : भक्तिभाव के साथ हुई मां सरस्‍वती की पूजा अर्चना

मार्क हास्पीटल का हुआ उद्घाटन, बेहतरीन सुविधाओं से लैस है अस्पताल

Leave a Reply

error: Content is protected !!