पेट्रोल पंप के नोजलमैन से हथियार के बल पर लूटकांड मामले में दो अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भोजपुर पुलिस ने संदेश थाना क्षेत्र अंतर्गत नासरीगंज– हाईवे पर रेपुरा–तीर्थकौल गांव स्थित पेट्रोल पर हथियार के बल पर हुए लूटकांड मामले में पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।पकड़े गए अपराधी संदेश थाना क्षेत्र के कुटियारी गांव निवासी कृष्णा सिंह के पुत्र राजा यदुवंशी एवं बक्सर जिले के कृष्णब्रहम थाना क्षेत्र के अरक गांव निवासी एकराम सिंह का पुत्र हर्ष कुमार है । इनके पास से एक देशी पिस्टल,चार जिंदा कारतूस,लूट के 4500 सौ रुपए,एक मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए है ।
दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर को चुरा ले गए चोर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र स्थित धवई गांव से एक घर सामने खड़ी ट्रैक्टर को बेखौफ चोर चुरा ले गये।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के धवई गांव निवासी अवध बिहारी सिंह का ट्रैक्टर बीआर 24 जी ए 7509 धवई दरोगा सिंह के दरवाजे पर रात को खड़ी थी । घटना की जानकारी गाड़ी मालिक को तब हुई जब सुबह के समय 5:00 देखा गया तो घर के सामने गाड़ी नही थी।
काफी खोजबीन के बाद भी कुछ जानकारी नहीं हुआ
दरवाजे से ट्रैक्टर गायब होने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी की आवेदन थाने में आई है प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेषित कार्रवाई किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
भारतीय समाज व्यवस्था और उसका आर्थिक पक्ष पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन
भारत के लिये समुद्री सुरक्षा का क्या महत्त्व है?
BPSC से बने शिक्षक का हुआ पकड़ुआ विवाह,कैसे?
क्या सुरंग हादसा से सबक सीखने की आवश्यकता है?