देसी पिस्टल व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

देसी पिस्टल व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

(मधुबनी) झंझारपुर. लखनौर थाना क्षेत्र के शिवैसिंहपुर भंडारी पोखर के समीप कलमबाग में लूट व आपराधिक घटना की साजिश रचते दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, हालांकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. धराये अपराधी झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के कटमाखोइर वार्ड 9 निवासी रमेश कुमार एवं इसी गांव के वार्ड 10 निवासी रमण कुमार है.

 

पुलिस को चकमा देकर फरार अपराधी भी कटमाखोइर निवासी सुनील कुमार है. यह जानकारी एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि फरार बदमाश सुनील कुमार ही धराये बदमाश को देसी कट्टा उपलब्ध कराया था. वह आर्म्स का क्रय विक्रय भी करता है. पुलिस उसे ढूंढने में लगी है. एसडीपीओ ने कहा कि सूचना मिली कि लखनौर थाना क्षेत्र के शिवैसिंहपुर भंडारी पोखर मंदिर के बगीचा में कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित होकर योजना बना रहे हैं. सूचना के सत्यापन किया गया.

 

एसआइ कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ स्थल पर भेजा गया. पुलिस वाहन को देखते ही अपराधी भागने लगे. पुलिस बल के सहयोग से दो अपराधी पकड़े गये. जब उनकी तलाशी ली गई, तो एक बदमाश के पास कमर से देसी पिस्टल बरामद हुआ. पिस्टल को खोलकर देखा गया तो उसमें एक 9 एमएम का कारतूस था. बाइक भी पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही धराये अपराधियों से दो मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है.

 

धराये बदमाशों ने स्वीकार किया कि गांव का सुनील कुमार हथियार का क्रय विक्रय करता है. उसी ने यह पिस्टल उपलब्ध कराया था. एसडीपीओ ने कहा कि धराये दोनों बदमाश और सुनील कुमार बाइक लूट की योजना बना रहे थे. जिसे पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया है. प्रेस वार्ता के दौरान लखनौर थानाध्यक्ष रेणू कुमारी मौजूद थी.

यह भी पढे़

किन्नरों के घर में घुसे 2 युवक, बोले – ‘सिपाही हैं हम, थाने से आए हैं..’ फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन

बैकुंठपुर थाना अंतर्गत छिनतई कांड का उद्भेदन, हथियार एवं छिनी गई मोबाईल के साथ 04 गिरफ्तार”

सारण पुलिस ने अभियान चलाकर अलग अलग मामलों में 56 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सुप्रीम कोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस

सीतामढ़ी में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर; बारात में आया था, अचानक चली गोली

 करपालिया में जर्जर तार के चलते बिजली आपूर्ति बाधित

यूपीपीसीएल का यूपी में नया प्लान,स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्शन-रीकनेक्शन के लिए वसूले जाएंगे 50रुपये

यूपी की खबरें : सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार यादव ने अपनी कनपटी पर सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर जान दे दी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!