पूर्णिया में पिस्टल और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
19 जुलाई को फायरिंग और बाइक लुट की वारदात को दिया था अंजाम, फिर कर रहे थे प्लानिंग
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया पुलिस ने अपराध की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। साथ ही अपराध की साजिश रचते दो बदमाशों को धर दबोचा है। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, पल्सर बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है। बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस की तफ्तीश में दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए अपराधियों में पूर्णिया के सदर थाना के खुश्कीबाग चौहान टोला निवासी दिलीप शर्मा के बेटे मिठ्ठू शर्मा और सहायक खजांची थाना इलाके के ततमा टोली का रहने वाला स्व. सुरेन्द्र दास का बेटा सावन दास शामिल हैं। दोनों पर सदर थाना में तीन -तीन मामले दर्ज हैं। भागने के दौरान
पुलिस ने दबोचा
सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि सदर थानाध्यक्ष राजीव लाल को गुप्त सूचना मिली कि दो अपराधी मिठू शर्मा और सावन दास सिंघिया टोला बेगमबाद में खेत के बीच अशोक महलदार के टिन की बनी झोपड़ी में हथियार के साथ बैठकर किसी वारदात की साजिश रहे है। जिसके बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर सदर SDPO पुष्कर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
मिली इनपुट पर पुलिस टीम पहुंची, तो वहां मौजूद दो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। हालांकि भागने के क्रम में दोनों को पुलिस ने धर दबोचा। तालाशी के क्रम में मिठ्ठू शर्मा के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किया।जबकि अशोक महलदार के दरवाजे पर लगी पल्सर बाइक को लेकर पूछे जाने पर उसने बताया कि दो दिन पहले 19 जुलाई को नागेश्वरबाग में पुरानी दुश्मनी के कारण मो० चांद पर गोली फॉयर करते हुए पल्सर बाइक ले भागे थे। पकड़े गए दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े
यूपी में रेलवे ट्रैक पर खतरनाक स्टंट करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार
बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! बाइक सवार युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत; ग्रामीणों ने किया हंगामा
शैम्पू सिंह हत्याकांड का मुंगेर एसपी ने किया खुलासा
औरंगाबाद में दो नक्सली गिरफ्तार:दो देशी कट्टा सहित 12 कारतुस बरामद, तीन लाख रुपए का था इनामी
अटैची खोली तो निकला चार करोड़ कैश, इतनी बड़ी रकम एक साथ देख हैरान रह गई कटिहार पुलिस
समाजसेवी मुन्ना वर्मा की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण सहित होंगे कई कार्यक्रम
मशरक की खबरें : स्कूलों में शिक्षा सप्ताह का समापन
अमनौर में अतिक्रमणकािरयों पर चला प्रशासन का बुलडोजर