हथियार और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी किसी संगीन वारदात को अंजाम देने के लिए एकजुट हुए थे. पुलिस ने उनके पास से एक बंदूक, तीन जिंदा गोलियां और एक मैगजीन बरामद की है. दोनों अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट के हवाले कर दिया और वहां से मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
एएसपी सदर राज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि कुछ हथियारबंद अपराधी रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में जुटे हैं. यह सूचना मिलने के बाद महानिरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम ने इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहां हथियार और गोलियां बरामद की गईं.
गिरफ्तार आरोपी रघुनाथपुर थाना क्षेत्र का छोटू कुमार और हरसिद्दी थाना क्षेत्र का पृथ्वीराज प्रिंस है. पुलिस के मुताबिक दोनों संदिग्धों का आपराधिक रिकॉर्ड है. टोरोकोरिया थाने में हत्या और चोटो की हत्या के दो मामले दर्ज किये गये थे.
हरसिडी थाने में प्रिंस पृथ्वीराज के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ में मिली जानकारी की अलग-अलग जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों लोगों की गिरफ्तारी से बड़ी घटना होने से बच गई।
यह भी पढ़े
हैदरगढ़ प्रधान संघ ने किया राजू भैया का भव्य स्वागत
शिक्षा संवाद कार्यक्रम की शुभारंभ, छात्र कल्याण योजनाओं की दी गयी जानकारी
क्या मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम में बदलाव होना चाहिए?
सीवान में स्वाद के नए लजीज़ ठिकाने का आगाज
क्या कांग्रेस राम मंदिर को लेकर ऊहापोह की स्थिति में है?