मोतिहारी में हथियार और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

मोतिहारी में हथियार और कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. इनके पास से पुलिस ने एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद किया है.

पुलिस ने दोनों अपराधियों से पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.कैसे हुई गिरफ्तारी एएसपी सदर राज ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक को रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में कुछ हथियारबंद अपराधियों के इकट्ठा होने की जानकारी मिली थी.

जिस सूचना के बाद आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर बनी टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी की और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के छोटू कुमार और हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पृथ्वीराज प्रिंस के रूप में की गयी.

दोनों का है आपराधिक इतिहास पुलिस ने बताया कि दोनों ही अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. छोटू के ऊपर तुरकौलिया थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं. वहीं पृथ्वीराज प्रिंस पर हरसिद्धि थाना में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है. पुलिस इसके अन्य मामलों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.

इसके अलावा पुलिस इन दोनों अपराधियों से पूछताछ में मिली जानकारी की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इन दोनों की गिरफ्तारी होने से एक बड़ी घटना होने से बच गयी.

यह भी पढ़े

मुजफ्फरपुर की ज्वेलरी शॉप में तोड़फोड़ और फायरिंग, असली समझकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी ले गए लुटेरे

मालदीव भारत से 15 मार्च तक सेना को वापस बुलाने को कहा

मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

अमिताभ बच्चन से 5 करोड़ का चेक लेने वाले सुशील को मिला नीतीश से अपॉइंटमेंट लेटर, जानिए कहां मिली पोस्टिंग

पूर्व आईपीएस के खाते से पैसे उड़ाने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!