Breaking

हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था

हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था

०१
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीयनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक कारबाइन, तीन मैगजीन और जिंदा गोली बरामद की गयी है. इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल एवं एक बाइक भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी हाथियार तस्कर थे, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे पर इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः गिरफतार दोनों अपराधी की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के रूप नगर के रहने वाले रवि किशन एवं मुन्ना कुमार के रूप में की गई है. पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि सुभाष चौक पर बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी जुटे हैं. इसी सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने सुभाष चौक के पास घेराबंदी कर दोनों को दाबोच लिया.नगर थाना पुलिस को शनिवार की रात को करीब ढाई बजे सूचना मिली कि सुभाष चौक के पास एक काले रंग की बाइक पर दो अपराधी हथियार लेकर इधर-उधर घूम रहे हैं.

जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों दबोच लिया. उनके पास से एक कार्बाइन, तीन मैगजीन और दो जिंदा गोली बरामद किया गया.”- सुबोध कुमार, डीएसपी सदरआपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिसः पुलिस के अनुसार दोनों गिरफ्तार अपराधी हाथियार तस्कर हैं. दोनों लूट की घटना को अंजाम देता था. इन दोनों ने मुंगेर में भी अपराध की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है.

पुलिस वहां से भी इनका आपराधिक इतिहास खंगाला रही है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों ने मुंगेर से हाथियार लाकर उसे बेचने की बात बतायी है.

यह भी पढ़े

धर्म के आधार पर आरक्षण का क्या तर्क है?

फ्रांस का महान सम्राट व योद्धा नेपोलियन बोनापार्ट

9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ हवन पूजन एवम परिक्रमा के साथ हुआ संपन्न

सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों व आमजन को करनी होगी आदर्श आचार संहिता की पालना : माधवी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!