जदयू नेता हत्याकांड में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधेपुरा जिला में जदयू नेता गोपाल शर्मा की हत्या का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर को आलमनगर थाना क्षेत्र के महदीपुर में अपराधियों ने गोपाल शर्मा की हत्या कर दी थी.
हालाकि परिजनों ने छह नामजद सहित अन्य को आरोपी बनाया गया था. पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मामले का उद्भेदन सहित हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था. जिसमें थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी सहित टेक्निकल सेल के अधिकारी व अन्य पुलिस बल शामिल किया गया था.
इसी क्रम में पुलिस द्वारा दो अपराधी सिद्दार्थ कुमार पिता जितेंद्र पंडित खाडा वार्ड नंबर नौ व रामप्रवेश मुखिया उर्फ रामभरोस मुखिया पिता सुरेश मुखिया उर्फ मूलहो मुखिया खाडा वार्ड नंबर तीन को गिरफ्तार किया, जिसके पास से हत्या में दो प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया. उक्त दोनों अपराधी ने इस हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर इस हत्याकांड का उद्वेदन किया है.
यह भी पढ़े
पैसा उगाही के आरोप में 2 महिला सिपाही समेत 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, SSP ने किया सस्पेंड
आरपीएफ जवान-दरोगा समेत 3 की हत्या कर एके-47 लूट मामले में 11 वर्ष बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार
पिहोवा के श्री गोविंदानंद आश्रम में देवप्रबोधिनी एकादशी को भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह आयोजित
पंडित जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि बच्चे राष्ट्र की सच्ची संपत्ति है
क्या इंदिरा गांधी की वजह से हंसराज खन्ना देश के मुख्य न्यायाधीश नहीं बन पाए थे?
महिलाओं को बिना बुलाये मायके नहीं जाना चाहिए- पं. मधुकर शास्त्री