बरहिमा में चोरी की बुलेट से अपराध करने हेतु रेकी करने आए गोरेयाकोठी के दो अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की संध्या गस्ती के दौरान बरहिमा मठिया स्थित NH 27 पार्किंग फील्ड के पास एक काला रंग का बिना नंबर प्लेट का चोरी का बुलेट मोटरसाइकिल के साथ दो युवक को गिफ्तार किया गया। जिस संबंध में सिधवलिया थाना काण्ड संख्या 207 / 23 दिनांक 27.06.23 धारा 413/414/ 467/468/34 भा०दावि० दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट के साथ छेड़- छाड़ कर बिना निबंधन संख्या के चलाया जा रहा था। पूछ-ताछ करने के क्रम में गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि बुलेट मोटरसाइकिल को मढौरा थाना अंतर्गत मिर्जापुर से चुराये हैं मढौरा थाना से संपर्क करने पर पता चला कि बुलेट मोटरसाइकिल के चोरी संबंधित मढ़ौरा थाना कांड सं0 289 / 23 दिनांक 27.05.23 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पत्ता- 1. मनु दुबे उम्र 25 वर्ष पे० श्रीराम दुबे सा० सरारी लाद्धि थाना गोरेयाकोठी, जिला सिवान
2. धर्मेन्द्र कुमार उम्र 23 वर्ष पे० योगेन्द्र चौरसिया सा० कपिया हाता थाना गोरेयाकोठी, जिला सिवान बरामद सामान-
1. बिना नंबर प्लेट के काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल इंजन नं0 U3SSCOEKS70225 चेचिस नं० ME3U3SSCTEK 107949
मनु दुबे का अपराधिक इतिहास-
1. गोरेयाकोठी थाना कांड सं0 222 / 18 दिनांक 16.11.18 धारा 420/467/468/427/414/ 480 (a) ( b) (c) / 34 भा0द0वि०
2. जी०वी० नगर कांड सं0 275/20 दिनांक 15.11.20 धारा 382/411 भा०द०वि०
3 बनियापुर थाना काण्ड 136/ 21 दिनांक 22.04.21 धारा 414 भा0द0वि०
4. गोरेयाकोठी थाना कांड सं0 200 / 21 दिनांक 07.11.21 धारा 380 / 457 भा0द0वि0
छापामारी दल के सदस्य-
1. पु०अ०नि० हरेराम कुमार, थानाध्यक्ष सिधवलिया थाना
2. पु०अ०नि० चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष सिधवलिया थाना
3. स०अ०नि० संजय कुमार सिंह, सिधवलिया थाना
4. सि0 / 587 चितरंजन कुमार, सिधवलिया थाना थाना
5. सि0 / 548 मुकेश कुमार, सिधवलिया थाना
6. चौ0 6/7 चंदन कुमार सिधवलिया थाना
यह भी पढ़े
अपराध की योजना बनाते 7 अपराधी गिरफ्तार: देसी कट्टा, मोटरसाइकिल, मोबाइल जब्त, जांच में जुटी पुलिस
थाने के बगल में मीट की दुकानों पर परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने दो को किया सील; पांच गिरफ्तार
रेलवे में फर्जी नियुक्ति के नाम पर 11 करोड़ की ठगी, GNM पिंकी गिरफ्तार; ट्रांजिट रिमांड पर भेजी गई
सीवान के बड़हरिया में कपड़ा दुकानदार से बदमाशों ने मांगी 20 लाख की रंगदारी, दहशत
पूर्णिया में किराना दुकान से निकला गांजा :चल रहा था गांजे का गोरख धंधा, शातिर दुकानदार गिरफ्तार
बिहार में बकरीद पर सीएम नीतीश ने सरकारी कर्मचारियों के पक्ष में लिया बड़ा फैसला
पटना हाईकोर्ट ने सीवान के जिला प्रशासन पर लगाया 50 हजार का जुर्माना
भोजपुरी एक्टर मंटू लाल ने दी आद्रा पार्टी,शामिल हुए गणमान्य