सीएसपी लूट की योजना बना रहे दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा ,एक रिवाल्वर ,तीन जिंदा कारतूस एक बाइक जप्त
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पुलिस ने शनिवार को सीएसपी लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को एक लोडेड देशी कट्टा ,एक रिवाल्वर ,तीन जिंदा कारतूस एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया ।थाना अध्यक्ष अमित कुमत साह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि महम्मदपुर ओवर ब्रिज के समीप दो अपराधियों द्वारा सीएसपी लूट की योजना बनाई जा रही है।ए
सडीपीओ अभय रंजन के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी की छापेमारी के दौरान दो अपराधी के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा, एक रिवाल्वर , तीन जिंदा कारतूस, एक बाइक, तीन मोबाइल,सोना जरित बाला,पेन कार्ड आदि के साथ गिरफ्तार कर थाने लायी।गिरफ्तार अपराधियों में माझा थाना सुरवलिया के शाहिद आजम और माझा थाना के परशुरामपुर गांव के मेराज है।
पुलिस दोनों से की पूछताछ में दोनों अपराधियों ने स्वीकार किया कि पिछले दिनों एनआरआई महिला से महम्मदपुर में हुई लूट और बरौली में फ्लिपकार्ट कमी से हुई लूट कांड का अंजाम भी दोनों अपराधियों द्वारा दिया गया है ।वहीं पुलिस ने एनआरआई महिला से लूट के समान आभूषण और फ्लिपकार्ट कमी से लूट के समान पैन कार्ड ,आधार कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस भी बरामद किया है ।
वही पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से की आपराधिक इतिहास का भी खंगाल रही है। अब तक पुलिस को दोनों के विरुद्ध बरौली महमन्दपुर के सारण जिला मढ़ौरा के 188/22 थाने में एक लूट कांड दर्ज होने का सूचना मिली है ।वैसे पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा जयहिंद यादव,पिंटू कुमार सहित नव पुलिस कर्मी शामिल थे l ज्ञात हो कि उक्त महिला ने महम्मदपुर थाने मे अठारह मार्च को सोने का मंगल सूत्र,दो जोड़ी कान की बाली,सोने की अंगूठी,बैग,आइफोन,सात हजार नगद,आधार कार्ड व पेन कार्ड लूट की प्राथमिकी कराई थी l
यह भी पढ़े
चुनावी ड्यूटी करने आया बिहार पुलिस का जवान हो गया निलंबित; लापरवाही में चोरी हो गई उसकी रायफल
पूर्व विधायक के जेल जाने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ेंगी पत्नी शोभा देवी
बीमा भारती को मंत्री नहीं बनाया तो छोड़ दी पार्टी
तीन कानूनों से खुश हुए CJI चंद्रचूड़
हमारा संविधान एक नागरिक, एक वोट और एक मूल्य का प्रावधान करता है-CJI चंद्रचूड़
कम वोटिंग से भाजपा और जेडीयू हुए परेशान
केदारनाथ धाम के वेदपाठी भजन गायक मृत्युंजय हीरेमठ का असामयिक निधन