पूर्व आईपीएस के खाते से पैसे उड़ाने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दिल्ली की साइबर थाना पुलिस ने पूर्व आईपीएस के खाते से रुपये उड़ाने वाले साइबर अपराधी को औरंगाबाद शहर के नावाडीह मोहल्ले से रविवार शाम गिरफ्तार किया। औरंगाबाद के साइबर अपराधी की गिरफ्तारी से पूर्व दिल्ली साइबर थाना की पुलिस ने दानापुर से भी एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली से आए साइबर थाना के सब इंस्पेक्टर तालविन्दर सिंह ने बताया कि दिल्ली निवासी एक पूर्व आईपीएस के खाते से 19 दिसंबर को 41 हजार रुपये साइबर अपराधियों के द्वारा उड़ा लिए गए थे। इसकी सूचना 27 दिसंबर को उन्होंने साइबर थाने में दी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जब जांच की गई तो जानकारी मिली की पूर्व IPS के खाते से उड़ाए गए रुपये बिहार के दरभंगा स्थित एक बैंक के खाते में जमा किए गए हैं।
तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी की गई जिसमे दरमंगा के साइबर अपराधी सचिन झा को दानापुर से और उसकी निशानदेही पर औरंगाबाद शहर के नावाडीह निवासी जहुर अली के पुत्र मोहम्मद साकिब को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में और लोग भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।
यह भी पढ़े
बच्चियों ने दिखाई कला, जमीन पर उकेरी रंगोली
माझा थाना की पुलिस ने ट्रक से मवेशी को किया बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार
लूट का विरोध करने पर एटीएस जवान को गोली मार घायल करने मामले का खुलासा, दो अपराधी हुए गिरफ्तार
अनिल कुमार मुखर्जी शिखर सम्मान 2024, से सम्मानित हुए राजेश राजा
श्रीनारद मीडिया ने कड़ाके ठंड को लकर जरूरतमंदों में बांटा कंबल