रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की दो बेटियाँ खेलो इंडिया राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालय फूटबाल में मचाएगी धमाल
श्रीनारद मीडिया, एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार):
24 अप्रैल से 3 मई 2022 तक बंगलूरू कर्नाटक में आयोजित खेलो इंडिया अन्तर विश्वविद्यालय फूटबाल चैम्पियनशिप में रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की दो बेटियाँ अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन दिखायेगी ।
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की अन्तर्राष्ट्रीय फूटबालर निशा कुमारी एवं राष्ट्रीय फूटबालर बेबी कुमारी का चयन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फूटबाल टीम में हुआ है ।इन दोनों खिलाड़ियों का चयन विश्वविद्यालय कैम्पस में आयोजित पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण सह चयन शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है ।
विदित हो कि दोनों खिलाड़ी इस वर्ष ऑल इंडिया विश्वविद्यालय खेल महासंघ द्वारा आयोजित अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी के फूटबाल टीम में शामिल होकर कांस्य पदक जीतने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया की हमारा प्रयास है कि खेल के माध्यम से ग्रामींण क्षेत्र की प्रतिभावान बालिकाओं को खेल से जोड़कर उन्हें खेल के क्षेत्र के साथ-साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में भी मदद किया जाय ।
आज अपने मेहनत एवं उचित मार्गदर्शन के कारण ही इस एकेडमी की बेटियाँ नौकरी के साथ- साथ आई लीग में भी खेल रही है तथा विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा हेतू खेल कोटा से चयनीत हो नामांकित भी हो रही है ।पाठक ने बताया की इन दोनों बेटियों के चयन से ग्रामींण क्षेत्र की खिलाड़ियों में एक उम्मीद जगी है ।
इन दोनों खिलाड़ियों के चयन पर सिवान आई एम ए के अध्यक्ष डॉ शशिभूषण सिन्हा,सचिव डॉ शरद चौधरी,डॉ अशोक कुमार,डॉ रामएकबाल प्रसाद गुप्ता,डॉ आर एन ओझा,डॉ रामाजी चौधरी,डॉ सत्य प्रकाश,डॉ संगीता चौधरी,डॉ रीता सिन्हा ,हेमंत कुमार पाठक,बसंत कुमार पाठक,लालजी चौधरी,सुधीर कुमार पांडेय सहित कई अन्य लोगों ने बधाई एवम शुभकामनायें दी है ।
यह भी पढ़े
क्या आप राणा दंपत्ति को जानते है,ये क्यों ठाकरे से टकरा रहे है?
Raghunathpur: तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया रेलवे पुलिस के हवाले
बड़हरिया कोचिंग में हुई चाकूबाजी में युवक हुआ घायल,तीन गिरफ्तार
Raghunathpur: पुलिस ने शराब के तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
ध्वस्तीकरण के धुरंधरों को जनता का समर्थन मिला.