मशरक के गोपालवाड़ी में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुरू
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम का शुभारंभ भव्य कलशयात्रा से शुरू की गयी। भक्ति गीतो पर नाचते गाते महिला पुरूष श्रद्धालु यज्ञ मंडप से थाना परिसर शिव मंदिर परिसर पहुंचे जहा विधिवत पूजन कर कलश में जल बोझी कराई गई।
मौके पर पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रौशन कुमार उर्फ मुखिया, धनंजय सिंह,आर्मी मैन संजय सिंह, विनय सिंह, राहुल कुमार समेत अन्य मौजूद रहें। कलशयात्रा से आचार्य शैलेश तिवारी की मौजूदगी में यजमान संजय सिंह और धर्मपत्नी उर्मिला देवी की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना कर दर्जनों पीला वस्त्र धारण किए कुंवारी कन्याओं के हाथ में कलश लेकर कलशयात्रा निकाली गई।
जो महाराणा प्रताप चौंक, महावीर चौंक, डाक-बंगला चौंक, अस्पताल चौंक होते हुए थाना परिसर स्थित राम-जानकी शिव मंदिर परिसर में पहुंची जहां कलश में पवित्र जल बोझी के बाद नगर भ्रमण करते हुए गोपालवाड़ी गांव के यज्ञ मंडप में पहुंची जहां विधिवत पूजा अर्चना कर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत की गयी।
यह भी पढ़े
25 हजार का इनामी अपराधी रंजीत मुखिया गिरफ्तार, सहरसा और सुपौल में 4 मामले थे दर्ज
बाइक चोरी, डकैती सहित विभिन्न कांडों के 8 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिन में इलाज और रात को चोरी करता था डॉक्टर, मुजफ्फरपुर STF ने गैंग के 4 सदस्यों को दबोचा