दो दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में स्वामी विवेका नन्द जयंती के अवसर पर ब्रह्मस्थान बाजार स्थित शिव मंदिर के मैदान में दो दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय खेल प्रतीयोगिता का शनिवार को समापन हुआ । प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़,लम्बी कूद,गोला फेक के अलावे महिला कबड्डी,तथा पुरुष कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
अंतिम दिन आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए ब्रह्मस्थान मध्य विद्यालय के शिक्षक श्री कांत सिंह ने कहा कि खेल के प्रतिभागी खेल को खेल भावना से खेले तथा अनुशासन बना कर रहे ।
तभी खेल की महत्ता बनी रहेगी । 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम फिरदौस खान , द्वितीय रंजन कुमार तथा तीसरे नंबर पर दीपक कुमार रहे । लम्बी कूद में प्रथम गुड्डू कुमार , द्वितीय गोलू कुमार तथा तीसरे स्थान पर आकाश कुमार रहे ।
गोला फेक में प्रथम रणजीत कुमार यादव , द्वितीय गौरव राज तथा राजवीर कुमार तीसरे स्थान पर रहे । कबड्डी में महिला वर्ग में प्रेरणा क्लब ने लक्ष्मी बाई क्लब को हरा कर प्रथम स्थान विजेता घोषित हुई ।पुरुष वर्ग में इंग्लिश गुरु एकेडमी गोबिंदापुर के कप्तान रणजीत कुमार यादव ने ब्रह्मस्थान टीम के कप्तान कमरान अब्बास की टीम को संघर्ष पूर्ण खेल में मात देकर प्रथम स्थान हासिल किया ।
सभी खिलाड़ियों को नेहरू युवा केन्द्र भगवानपुर इकाई के अध्यक्ष विनय शंकर सिन्हा तथा टिंकी कुमारी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उसके बाद सभी विधा में विजेता टीम को कप तथा उप विजेता को मोमेंटो देकर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजित कुमार पांडेय , उप मुखिया ब्रह्मस्थान रणजीत कुमार यादव तथा मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान के शिक्षक विनोद कुमार शुक्ल ने सम्मानित किया ।
यह भी पढ़े
गोपालपुर में ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की सीओ से की मांग
पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊपन तथा सहजता का उत्कृष्ट मिश्रण है इन्द्राना ग्राम.
आपका अपना बटुए वाला:धन्यवाद पाकेटमार भाई.