दो दिवसीय प्रमण्डल स्तरीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला 14 एवं 15 को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में होगा आयोजन
रोजगार का होगा अवसर.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा. निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण बिहार, पटना के निदेशानुसार श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय सारण, छपरा द्वारा दिनांक 14 एवं 15 दिसंबर को राजेन्द्र स्टेडियम में दो दिवसीय प्रमण्डल स्तरीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है.
इस मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 40 कम्पनियों के द्वारा भिन्न-भिन्न पदों पर बेरोजगारों का चयन किया जाएगा. मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बिहार के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक होगा.
इस मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा, योग्यता का प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साइज के फोटो लाना सुनिश्चित करेंगे.
नियोजन मेले में टेक्सटाइल्स, सेक्युरिटी, इन्सोरेन्स, मार्केटिंग से सबंधित राज्य एवं राज्य से बाहर की विभिन्न कंपनियाँ भाग लेंगी, जिनके द्वारा योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा.
यह भी पढ़े
आपसी मारपीट में दोनो पक्षों के 18 व्यक्ति नामजद
लंबे समय से राशि उठाकर, आवास कार्य प्रारंभ नही करने वालो पर होगी सख्त करवाई : बीडीओ
नशे के आरोप में पुलिस ने एक शिक्षक को उठाकर थाने लाई