Breaking

दो दिवसीय हरियाली महोत्सव का शुभारंभ, स्थानीय कला और हस्तनिर्मित वस्तुओं को मिलेगा बढ़ावा

दो दिवसीय हरियाली महोत्सव का शुभारंभ, स्थानीय कला और हस्तनिर्मित वस्तुओं को मिलेगा बढ़ावा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

शिल्पिन द्वारा दो दिवसीय हरियाली महोत्सव का शुभारंभ पाटलिपुत्रा स्थित क्लू कैफे में किया गया। इस महोत्सव का शुभारंभ सिक्किम एवं मेघालय के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पटना की मेयर सीता साहू, रुबन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सत्यजीत सिंह, चेतना समिति की संस्थापिका निशा मदन झा, भाजपा बिहार प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार, शिल्पिन की संस्थापिका रम्भा झा व एडुडोर के निदेशक प्रेम ओझा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर उपस्थित आगत अतिथियों ने कार्यक्रम आयोजकों को इस बेहतरीन आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

मुख्य अतिथि ने कहा कि उद्यमिता के क्षेत्र में बिहार निरंतर विकास कर रहा है। उन्होंने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के फायदों के बारे में बताया साथ ही सभी लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। शिल्पिन की संस्थापिका रम्भा झा ने कहा कि पटना में 14 एवं 15 सितम्बर को दो दिवसीय हरियाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव एक ऐसा मंच है जहां 15 से अधिक स्टॉल्स के माध्यम से स्थानीय कला, हस्तशिल्प, हैंडलूम, हस्तनिर्मित खिलौने, चुड़ी, होम डेकोर, घर का बना पापड़ – अचार जैसी वस्तुओं को प्रदर्शित किया जा रहा है।

साथ ही आगंतुकों के लिए पटना के विभिन्न हॉस्पिटलों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया है। एडुडोर के निदेशक प्रेम ओझा ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य न केवल स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की भावना को भी बढ़ावा देना है। उन्होंने लोगों से इस महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर इसका लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव रंजन, चंदन कुमार, करनाल, साक्षी उपाध्याय, सुमित सिंह, डॉ. प्रशांत आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़े

यूपी पुलिस ने अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स को भागलपुर से किया गिरफ्तार 

सीवान के पचरूखी में पांच दिवसीय एफ एन एच डब्लू का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न.

महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन

रघुनाथपुर में पहली बार हुआ भवन निर्माण मजदूरो का निबंधन 

डॉ. संजीव कुमारी को केरल के राज्यपाल द्वारा ‘भाषा विभूति सम्मान’ 

रघुनाथपुर : ब्रह्मचारी बाबा के स्थान पर शुरू हुआ अखंड कीर्तन

परिवार नियोजन सुविधा के लिए लोगों को जागरूक को लेकर सारथी रथ का जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना 

हिंदी के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए प्रतिभाओं को किया गया पुरस्कृत

दारौंदा के सरकारी विद्यालयों में मुफ्त पुस्तक एवं FLN किट का वितरण

Leave a Reply

error: Content is protected !!