*जक्खिनी राजकीय महाविद्यालय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन*

*जक्खिनी राजकीय महाविद्यालय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / जक्खिनी स्थित राजकीय महाविद्यालय पर शुक्रवार को ‘सामाजिक आर्थिक प्रौद्योगिकी संपोषणीयता एवं आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन वेद प्रकाश गुप्ता आयोजन सचिव व संयोजिका स्वर्णिम घोष के देखरेख में संपन्न हुआ। सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर रमेश चंद बीएचयू के डायरेक्टर तथा विशिष्ट अतिथि कृपाशंकर जायसवाल संकायअध्यक्ष महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व डॉ सुधा पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। सेमिनार में मुख्य अतिथि प्रोफेसर रमेश चंद सहित मुख्य वक्ता प्रोफेसर कृपा शंकर जायसवाल,डॉ राजन कुमार सिन्हा, डॉ सुधा पाण्डेय, प्रोफेसर कल्याण घड़ेयी ने “सामाजिक आर्थिक प्रौद्योगिकी संपोषणीयता एवं आत्मनिर्भर भारत” विषय पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला, तथा सारांशिका नामक पत्रिका का विमोचन किया।सेमिनार में आए हुए अतिथियों को महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ उमाशंकर गुप्ता ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ आभा गुप्ता तथा अध्यक्षता प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ स्वर्णिम घोष ने किया।सेमिनार में मुख्य रूप से डॉक्टर अमित भारद्वाज, डॉ उमाशंकर गुप्ता, डॉ स्वर्णिम घोष, डॉ वेद प्रकाश गुप्ता, डॉ संतोष सिंह, डॉ अनुज सिंह, डॉ कामना सिंह, डॉ कैरो कांत उजाला, अजय वर्मा, वेद प्रकाश दुबे, डॉ शरद, डॉ आभा गुप्ता, डॉ शशी प्रभा गौतम, योगेश चंद्र पटेल, आनंद सिंह, संजय भारती, संतोष कुमार सहित कॉलेज के सभी अध्यापकों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!