महावीरी विजयहाता में द्विदिवसीय क्षेत्रीय ताइक्वांडो व योगासन प्रतियोगिता संपन्न

महावीरी विजयहाता में द्विदिवसीय क्षेत्रीय ताइक्वांडो व योगासन प्रतियोगिता संपन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

लोक शिक्षा समिति, बिहार द्वारा महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में आयोजित 35 वें क्षेत्रीय ताइक्वांडो एवं योगासन प्रतियोगिता का आज हर्षोल्लास के साथ समापन हो गया। क्षेत्रीय खेल प्रमुख सह प्राचार्य, स. विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा, फनीश्वर नाथ, महावीरी विजयहाता विद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षकद्वय नन्दलाल खादरिया एवं

सुनील दत्त शुक्ल, समिति की अध्यक्ष प्रो श्रीमती रीता कुमारी, सचिव ओमप्रकाश दुबे, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कमलेश नारायण सिंह,विद्यालय के प्राचार्य शम्भुशरण तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ समापन कार्यक्रम का आरंभ किया गया।

इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों का परिचय एवं स्वागत महावीरी विजयहाता के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी द्वारा कराया गया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथियों को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया। क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख सह सरस्वती विद्या मंदिर, छपरा के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने पूरे कार्यक्रम का वृत्त प्रस्तुत करते हुए कहा कि ताइक्वांडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता भी इसी स्थान पर, महावीरी विजयहाता में 1-5 अक्टूबर तक आयोजित होगी।

योगासन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता गाजियाबाद में 2-6 अक्तूबर तक आयोजित होगी। उन्होंने सभी विजेताओं को मंगलकामनाएँ दीं। क्षेत्रीय सह प्रमुख चन्द्रशेखर जी ने भी अपने उद्बोधन में विजेताओं को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्वयं को और तैयार करने की जरूरत बताई जिससे बिहार क्षेत्र राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहरा सके।

उन्होंने महावीरी विजयहाता द्वारा किए गए प्रबंधों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा व्यवस्था एवं आचार्य बंधु-भगिनी का आभार व्यक्त किया। सभी विजेताओं को स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक प्रदान किए गए तथा उनके विद्यालयों को ट्रॉफी दी गई। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र दिया गया। योगासन तथा ताईक्वांडो के विभिन्न भार-वर्गों में निम्न विद्यालयों ने अपनी धाक जमाई-

योगासन प्रतियोगिता : *अंडर 14 (भैया) – महावीरी स. वि. मं, विजयहाता ऑवरऑल चैंपियन बना, जबकि शेष सभी वर्गों की भैया-बहनों की कैटेगरी में चैंपियनशिप स. वि. मं., पुरानीगंज, मुंगेर ने जीती।

प्रतियोगिता के आधिकारिक समापन की घोषणा प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं विद्यालय के संरक्षक सुनील दत्त शुक्ल ने की। सचिव ओमप्रकाश दुबे ने धन्यवादज्ञापन किया। अंत में वन्देमातरम् गायन द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर विद्या भारती, उत्तर बिहार क्षेत्र के विभिन्न जिलों के सैकड़ों प्रतिभागी भैया बहन, संरक्षक आचार्य बंधु भगिनी एवं निर्णायक उपस्थित रहे।

मंच संचालन का कार्य सरस्वती विद्या मंदिर, महाराजगंज के प्रधानाचार्य डॉ कुमार विजय रंजन ने किया।

यह भी पढ़े

सिवान ब्लड डोनर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष नीलेश वर्मा नील आसनसोल में हुए  सम्‍मानित

बड़हरिया में आरके पैरामेडिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का हुआ उद्घाटन, नामांकन जारी

प्राचीन छात्र संघ के पूर्ण गठन के लिए शिक्षाविद हुए एकत्रित 

पेरिस ओलंपिक में निशानेबाज मनु भाकर को मिला कांस्य पदक

समाजवादी पार्टी ने माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष का पद देने का लिया फैसला

कारोबारी हत्याकांड में एक अपराधी गिरफ्तार:पटना में 2 भाइयों समेत तीन लोगों को मारी थी गोली; अन्य की तलाश में छापेमारी

दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर कई धाराओं में मामला दर्ज

सारण पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष छापामारी अभियान में कुल 63 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार 

मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

Leave a Reply

error: Content is protected !!