दो दिवसीय नदी अध्ययन सह दर्शन यात्रा ताजपुर में संंपन्न
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
माँझी प्रखंड के ताजपुर के समीप सरयु नदी से निकलकर सिवान तक जाने वाली बाणगंगा (दाहा नदी) की अविरलता बनाए रखने तथा इस क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यावरण के विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बखरी से शुरू दो दिवसीय नदी अध्ययन सह दर्शन यात्रा सोमवार को ताजपुर में सम्पन्न हो गयी।
सोमवार की देर शाम यात्रियों के दल का ताजपुर पुल के समीप पहुँचा जहाँ पूर्व उप प्रमुख रामकृष्ण सिंह रामजी तिवारी चंद्रशेखर द्विवेदी।अधिवक्ता। तथा प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र दुबे उर्फ साधु दुबे के नेतृत्व में लोगों द्वारा उनका भब्य स्वागत किया गया।
स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक श्री बसवराज पाटिल ने वाण गंगा (दाहानदी) अध्ययन सह दर्शन यात्रा के क्रम में बताया कि प्रकृति द्वारा प्रदत अविरल नदी प्रशासन और मानवीय संवेदनशून्यता के कारण दम तोड़ रही है।
शहर और गांव के नालों से निकला गंदा पानी नदियों में छोड़ा जाना गम्भीर चिंता का विषय है।नदी के आसपास के रहने वाले लोगों को इस दिशा में और जागरूक करने की आवश्यकता है, जिससे लोग नदी में कचरा नही डालें। नदी को अपने पुराने स्वरूप में लाने के लिए राजसत्ता और समाज सत्ता दोनों मिलकर काम करें तभी अविरलता सम्भव है। उन्होंने कहा कि जब तक नदी स्वस्थ नहीं रहेगी तब तक समाज भी स्वस्थ नहीं होगा।
उक्त यात्रा मुबारकपुर,चैनपुर रामगढ़, बघौना, गौरा, जई छपरा होते हुए ताजपुर (फुलवरिया) घाट पहुंचा जहाँ पीके प्रसाद की अध्यक्षता मे जन संवाद कार्यक्रम हुआ। जिसमें आम लोगों ने भी अपना विचार प्रकट किया। यात्रा में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय संगठन मंत्री गदाधर दास विद्रोही, प्रदेश संयोजक ई. विमल कुमार, राज नारायण प्रसाद, संगठन मंत्री शंभू सिंह, प्रदेश संयोजिका अनीता सिंह, शशिकांत सिंह, जिला संयोजक प्रो. आर. एस. पाण्डेय, कुमार संजय, त्रिलोकी सिंह, तारकेश्वर भारती, मेराज अंसारी, शैलेंद्र वर्मा, निर्मला मिश्रा, नीता देवी, सुनैना सिंह सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
यूपी के मुजफ्फरनगर से भटका किशोर मांझी में मिला
मशरक और बनियापुर प्रखंड के विद्यालयों को मिलेगा डेस्क बेंच – विधायक
खगड़िया में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 20 पिस्तौल और 40 मैग्जीन सहित अन्य सामान बरामद
मशरक और बनियापुर प्रखंड के विद्यालयों को मिलेगा डेस्क बेंच – विधायक
बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, सीएम नीतीश की अध्यक्षता में 10 एजेंडों पर लगी मुहर
सिसवन की खबरें : सावन पूर्णिमा को लेकर मेंहदार मंदिर में लगी भीड़
मशरक और बनियापुर प्रखंड के विद्यालयों को मिलेगा डेस्क बेंच – विधायक