बिहार आप्थाल्मिक एसोसिएशन के द्वारा दो दिवसीय सेमिनार आयोजित
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम व सीनियर नेत्र चिकित्सक प्रोफेसर डॉ राजवर्धन आजाद ने किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना में बिहार आप्थाल्मिक एसोसिएशन के द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया l सेमिनार का उदघाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम व सीनियर नेत्र चिकित्सक प्रोफेसर डॉ राजवर्धन आजाद ने दीप प्रज्वलित कर कियाl सेमिनार की अध्यक्षता डॉक्टर पावन और डॉक्टर सुधाकर ने किया l
मंत्री सुरेंद्र राम ने संबोधन करते हुए कहा कि नेत्र सहायकों को ग्रामीण लेवल पर अंधापन को कंट्रोल करने के लिए बहुत जरूरी है और वह इमानदारी पूर्वक कार्य को अंजाम दे रहे हैं l
जिस किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होगी उसे वह स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाने की कोशिश करेंगेl उन्होंने कहा जीवन में नयन के बिना कुछ भी नहीं संभव है ,जीवन है तो नयन जरूरी हैl
प्रोफेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद ने नेत्र सहायकों को उच्चतर शिक्षा लेने के लिए मार्गदर्शन दिया साथ ही उन्होंने नेत्र सहायकों को अपने पुत्र की दर्जा दीl
प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर पवन और डॉक्टर अजीत कुमार के द्वारा विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के छात्रों के बीच क्वीज कांटेस्ट का आयोजन किया गया और विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया!
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कृष्णा नारायण के अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यशाला में मेडिकल कॉलेज के छात्रों को स्लीट लैंप आप्थाल्मिकस्कोपी , ए स्कैन , रेटीनोस्कॉपी के माध्यम से आंखों की पावर का निकालना , आंख के प्रेशर और रेटिना के जांच के बारे में बताया गया l
आपको बताते चलें की पूरे आयोजन में दवा कंपनी के प्रतिनिधि, नेत्र जांच के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनियां भी इस दो दिवसीय सेमिनार में अपना स्टॉल लगाकर आयोजन को सफल बनाया साथ ही रात्रि में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । देश के प्रसिद्ध आंख रोग के डॉक्टरों के द्वारा सेमिनार में आए प्रतिनिधियों को मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।
आए प्रतिनिधियों में डॉ रवि रंजन, राजकमल, शुभम ,प्रियांशु ,रणधीर कुमार राकेश ,संजीव कुमार साh, प्रशांत मुरारी ,डॉ सुदीप कुमार के संग 200 प्रतिनिधियों ने सेमिनार में भाग लेकर एक दूसरे के विचारों को आदान-प्रदान किए
इस दो दिवसीय सेमिनार में छह मेडिकल कॉलेजों से और 18 जिलों के नेत्र सहायकों ने भाग लिया l डॉक्टर प्रेम प्रकाश , डॉक्टर नवीन कुमार, डॉक्टर संतोष रेड्डी , डॉ रवि रंजन, डॉ विपिन बिहारी ,डॉक्टर सुदीप , डॉ अविनाश प्रसाद अन्य लोग मौजूद रहे l
सिवान, सारण जिले से वरीय नेत्र सहायक जादूगर विजय ,राम किशोर तिवारी ,अंशु कुमारी, रविंद्र कुमार, संतोष कुमार यादव, पप्पू कुमार की उपस्थिति भी पूरे आयोजन में रही।
इस अवसर पर संघ के एडवाइजरी कमिटी की गठन किया गया l डॉ कृष्ण नारायण और डॉक्टर प्रेम प्रकाश ने मोमेंटो आर सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन किया l
यह भी पढ़े
पटना में 4 साल बाद स्कार्पियो लूटकाण्ड का हुअस खुलासा
बैन प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन हुआ सख्त
गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस को देने की घोषणा पर हुआ बवाल,क्यों?
भारत के लिए इतना क्यों महत्वपूर्ण है G20 का मंच?
भारत-अमरीका संबंध: सहयोग और संघर्ष क्या है?