पनियाडीह में दो दिवसीय राज्य स्तरीय निषाद मेला शुरू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
वसंत पंचमी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के पनियाडीह गांव के बाबा ज्योतिष नाथ ब्रह्म स्थान के पास लगने वाले राज्य स्तरीय निषाद मेला बुधवार को शुरू हो गया। मेले को लेकर ज्योतिष नाथ ब्रह्म स्थान मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यह पावन स्थल निषाद समुदाय का राज्य स्तरीय बड़ा तीर्थ स्थल के रूप में माना जाता है। इस मेले में राज्य के विभिन्न जिलों के करीब पचास हजार से अधिक निषाद समुदाय के लोग शामिल होते हैं।
इस स्थल पर बाबा ज्योतिष ब्रह्म , बाबू कारिख नाथ, माता अपूरा सती सहित अन्य देवी-देवताओं का मंदिर है। यहां वसंत पंचमी के एक दिन पहले चतुर्थी को हीं राज्य के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, आरा, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार सहित विभिन्न जिलों से करीब पचास हजार से अधिक निषाद समुदाय के श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिरों में पूजा करने से पहले मंदिर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित दूधिया पोखरा में स्नान कर श्रद्धालु वसंत पंचमी को ज्योतिष नाथ बाबा का जलाभिषेक करते है।
इसे लेकर यहां दो दिनों तक मेला का भी आयोजन होता है। मेला में मनोरंजन के साधन, विभिन्न प्रकार की दुकानें, होटल, झूला आदि लगाए गए हैं। स्थानीय प्रशासन भी मेला को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए काफी सजग है। इस स्थान के प्रति लोगों में काफी आस्था है। मंदिर के पुजारी त्रिभुवन दास ने बताया कि इस पावन स्थल पर बाबा के दरबार में माथा टेकने वालों की मुरादें अवश्य पूरी होती हैं। यही कारण है कि दिन पर दिन इस स्थल के प्रति लोगों में आस्था बढ़ती जाती है। विभिन्न जिलों के श्रद्धालु गंगा जल की तरह अपने दूधिया पोखरे का पवित्र जल अपने घर ले जाते हैं।
यह भी पढ़े
राष्ट्रपति का देश के नाम संदेश:विश्व मंच पर आत्मविश्वास से भरा देश भारत
मांझी की खबरें : समाज सेविका की प्रतिमा का अनावरण
कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ प्रारंभ
डीडीसी ने किया कोइरीगांवां में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन