महावीरी विजयहाता में विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री का द्विदिवसीय प्रवास कार्यक्रम

महावीरी विजयहाता में विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री का द्विदिवसीय प्रवास कार्यक्रम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान, (बिहार):

सीवान नगर के  विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय मंत्री ब्रह्मा जी राव का द्विदिवसीय प्रवास सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। आंध्र प्रदेश के मूल निवासी श्री राव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक एवं उत्तर-पूर्व भारत के संगठन प्रभारी तथा विस्तारक रह चुके हैं।

जिला केंद्र विद्यालय, महावीरी विजयहाता में उनके प्रवास कार्यक्रम का शुभारंभ दीप-प्रज्वलन एवं भैया-बहनों के साथ वंदना के उपरान्त प्रेरक उद्बोधन से हुआ। तत्पश्चात वे जीरादेई गए, जहाँ उनका भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की ऐतिहासिक जन्मस्थली का ‘संदर्शन कार्यक्रम’ संपन्न हुआ। इस अवसर पर माननीय जिला निरीक्षक प्रमोद ठाकुर तथा सीवान विभाग के माननीय विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन तथा महावीरी विजयहाता के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी और महावीरी विद्यालय मख्दुमसराय के प्रधानाचार्य कमलेश नारायण सिंह भी उपस्थित रहे।

उनके तीसरे कार्यक्रम के रूप में, राष्ट्रीय मंत्री जी की महावीरी विजयहाता के आचार्य बंधु-भगिनी तथा सीवान जिले की जिला टोली के साथ बैठक हुई। इसमें माननीय मंत्री जी ने कार्यसिद्धि के लिए योजनाबद्धता, समर्पण, अथक परिश्रम, कौशलपूर्ण कार्ययोजना तथा मधुर व्यवहार – इन पंचतत्वों को अपनाने पर जोर डाला।


अपने चौथे एवं अंतिम कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय मंत्री विभिन्न सरस्वती संस्कार केंद्रों को देखने गए, जहाँ उन्होंने संबंधित कार्यकर्ताओं की बैठक में आगामी दस-दिवसीय सेवाकार्य एवं स्वावलंबन को लक्ष्य करते हुए कौशल-विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।

इस पूरे विभागीय प्रवास के दौरान सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, जिला निरीक्षक प्रमोद ठाकुर, महावीरी विजयहाता के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी, महावीरी मख्दुमसराय के प्रधानाचार्य कमलेश नारायण सिंह की उपस्थिति एवं सहभागिता रही। महावीरी विजयहाता के मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय मंत्री का यह संक्षिप्त प्रवास बेहद प्रभावोत्पादक रहा। इससे विद्या भारती एवं संघ के कार्यकर्ताओं में नवीन उत्साह का संचार हुआ है।

यह भी पढ़े

बेतिया में बड़ी वारदात, फाइनेंस कर्मी से लूट; बदमाशों ने पिस्टल दिखा 2.20 लाख लूटे

बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली, पुलिस ने कहा रंजिश में हुई हत्या

पति से विवाद में मां ने बच्चों पर किया हमला, 2 साल के बेटे को काटा, दो बच्चों की हालत गंभीर

ट्रेन में यात्रियों का सामान उडाने वाले 5 गिरफ़्तार

भांजी को दुलार की जगह मामा करने लगा प्यार, फिर शादी पर अड़ा

Leave a Reply

error: Content is protected !!