सीवान में दो दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
*छात्रों ने बनाए मिट्टी के खिलौने*
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिवान जिला प्रशासन द्वारा आयोजित टेराकोटा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार को हुआ। जिसमेंं स्थापना उपसमाहर्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र,सिवान, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण सिवान, डीपीओ आईसीडीएस, एनडी सी, एस डी सी विकाश कुमार, सिविल सर्जन, जिला अवर निबंधन, जिला कला एवं संस्कृति सह खेल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
दो दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी 13 जुलाई 2024 से 14 जुलाई 2024 तक चलेगा। कार्यशाला का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक का है।
शिक्षा विभाग सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय के समीप अंबेडकर भवन (संवाद कक्ष) में आज टेराकोटा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन प्रारंभ हुआ।इस कार्यक्रम में विद्या भवन महिला महाविद्यालय, जेड ए इस्लामिया कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज के सैकड़ों छात्र एवं जिले के तमाम पदाधिकारीगण ने मिट्टी कला का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बने कलाकृतियों को पदाधिकारीगणों ने अवलोकन किया एवं लगे प्रदर्शनी को भी देखा। सुश्री नेहा कुमारी, प्रशिक्षु भा० प्र० से० ने बताया कि यह टेराकोटा हमारे भारतीय कला का एक अनूठा उदाहरण है जो प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यताओं में भी देखने को मिला है ।अन्य सभ्यताओं में भी इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने के साक्ष्य मिले हैं। आज यह क्षेत्र व्यावसायिक तौर पर भी लोगों द्वारा अपनाया जा रहा है। इसमें असीम संभावनाएं हैं। यह कार्यशाला कलात्मक दृष्टिकोण एवं व्यवसायिक तौर पर भी है जो सिवान के कलाकारों को एक अलग दिशा देगी और इससे जिले का मान भी बढ़ेगा ।उन्होंने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी और कला को आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी दी।
उद्योग विभाग के पदाधिकारी ने कहा कि टेराकोटा से संबंधित सिवान के भिन्न-भिन्न गांव में आज भी मिट्टी के बर्तन बनाए जा रहे हैं ।सरकार भी उद्यमी योजना के तहत इस रोजगार को मजबूती प्रदान करने के लिए लोन उपलब्ध करा रही है। अंत में कला संस्कृति पदाधिकारी ऋचा वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सिवान की टेराकोटा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। अगले दिन के कार्यशाला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया।
यह भी पढ़े
सीवान के सांस्कृतिक इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय रच रहा टेराकोटा प्रदर्शनी!
हथियार के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार:तलाशी में 9 कारतूस और पिस्टल बरामद
अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया घायल
बड़हरिया में स्थानांतरित बीडीओ को दी गयी विदाई, नवागत बीडीओ का हुआ स्वागत
जेपी विश्वविद्यालय के पूर्व कुल सचिव प्रोफेसर रवि प्रकाश बब्लू को बदमाशों ने मारी गोली, घायल
एसडीओ मढ़ौरा ने अमनौर मुख्यालय पहुँच किया औचक निरीक्षण
सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के रखरखाव में दिखाएं रूचि : नवीन जिन्दल