दो दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ समापन

दो दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ समापन
जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों एवं निर्णायक मंडल को किया पुरस्कृत
दूसरे दिन भी प्रतिभागियों ने अपनी कला से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध.
विजेता राज्यस्तरीय महोत्सव में होंगे शामिल.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छपरा. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित से दो दिवसीय युवा महोत्सव का समापन बुधवार को हो गया. निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों में से अव्वल प्रदर्शन करने वाले कलाकारों का चयन किया. इसके उपरांत जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया.

डीएम ने निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी सम्मानित किया. इसके पूर्व दूसरे दिन भी कलाकारों ने अपने कला कौशल का सुंदर प्रदर्शन किया तथा दर्शकों की वाहवाही और तालियां बटोरी. बांसुरी, गिटार, तबला वादन, हरमोनियम वादन आदि विधाओं में प्रतिभागी सम्मिलित हुए और अपनी अपनी प्रस्तुति दी.

दो दिवसीय आयोजन में 75 प्रतिभागी शामिल हुए. समूह लोक नृत्य व समूह लोक गायन में 24 प्रतिभागी, लोकगीत एकल में 11, शास्त्रीय गायन एकल में 11, गिटार में 3, तबला वादन में 5, शास्त्रीय नृत्य कथक एकल में 3, चित्रकला एवं हस्तशिल्प में 25, वक्तृता में 7 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जबकि बांसुरी, शहनाई, हरमोनियम वादन तथा मूर्तिकला में एक एक प्रतिभागी शामिल हुए. अंतिम रूप से निर्णायक मंडल ने जिन प्रतिभागियों को चयनित किया उनमें समूह लोक नृत्य में अनिशा ग्रुप को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि समूह लोक गायन में लक्ष्मी कुमारी और उनके साथियों को विजेता घोषित किया गया.

लोकगीत एकल में कुमारी राजश्री ने अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते बाजी मार ली तो शास्त्रीय गायन एकल में समीक्षा भारती अव्वल रही जबकि शास्त्रीय नृत्य एकल प्रस्तुति में श्रेया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. गिटार वादन में अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति से पवन कुमार नंदन ने निर्णायक मंडल को उनका चयन करने पर विवश कर दिया, तो वहीं बांसुरी की मोहक तान छेड़ दीपक कुमार ने दर्शकों के साथ निर्णायकों को भी आनंदित कर प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता पायी.

शहनाई वादन में मो पंजतन, हरमोनियम वादन में सुमन कुमार तथा मूर्तिकला में विशाल कुमार एकल प्रतिभागी रहे और उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. चित्रकला में खुशी प्रसाद ने गजब की कलाकारी दिखाई जिसके बाद उन्हें विजेता घोषित किया गया. हस्तशिल्प में सौरभ कुमार पंडित चयनित हुए तो वहीं वक्तृता में प्रिंस कुमार का स्थान प्रथम रहा जबकि तबला वादन में विभव शरण पांडेय ने पहला स्थान पाने में सफलता पाई. सभी विजेताओं को डीएम श्री मीणा के द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किए गए.

बताते चलें कि जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. सारण में 15 से 35 आयु वर्ग के लगभग 75 कलाकारों ने एकल और समूह सहित विभिन्न विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी.


इस अवसर पर एडीएम डा गगन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता पुष्पेश कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर अर्शी साहिन, डीपीओ समग्र शिक्षा धनंजय पासवान, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, सदर विद्यालय अवर निरीक्षक योगेंद्र बैठा सहित सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे और दर्शक उपस्थित रहें. निर्णायक की भूमिका प्रियंका कुमारी, पंडित राम प्रकाश मिश्र, राजेश कुमार मिश्रा, जहांगीर खान, महेश स्वर्णकार, मेंहदी शॉ, अशोक कुमार, राजू कुमार महतो, राजेश चंद्र मिश्र, प्रियंका कुमारी 2, विजयेंद्र कुमार, राजीव रंजन सिंह, विजय कुमार आदि ने निभाई. मंच संचालन संजय भारद्वाज ने किया.

यह भी पढ़े

सारण के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को पर्यटक स्थल बनाने के लिए युवा ब्राह्मण चेतना मंच ने की पहल

टी.बी. बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए गांवों में चलेगा खोजी अभियान

रघुनाथपुर के “प्रतीक फूड एंड कम्पनी”के पांचवे स्थापना समारोह पंहुचे उद्योग मंत्री

बिहार निकाय चुनाव की तारीखों का एलान, जानिए मतदान व मतगणना का नया डेट

आखिर 72 साल में भी चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति का कानून क्यों नहीं बना?

Leave a Reply

error: Content is protected !!