दो दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ
अनेक विधाओं में प्रतिभागियों ने की शिरकत.
एकता भवन में जुटे सैकड़ों दर्शक, समापन कल.
प्रथम विजेता राज्यस्तरीय महोत्सव में होंगे शामिल.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा. (बिहार):
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन की ओर से दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन एकता भवन में किया गया. उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डा गगन, स
दर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता पुष्पेश कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी सादर अर्शी साहिन, डीपीओ समग्र शिक्षा धनंजय पासवान ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया.
ज्ञात हो कि राज्य के युवा वर्ग को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए सरकार हर वर्ष युवा महोत्सव का आयोजन करती है. इसी क्रम में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित जाता है. इसके प्रथम विजेता को राज्यस्तरीय महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलता है.
समूह गान, समूह लोकनृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, हरमोनियम वादन, वक्तृता, लघु नाटक आदि विधाओं में एकल और सामूहिक प्रस्तुति के लिए कलाकारों को मौका दिया जाता है. सारण में इसके पूर्व 15 से 35 आयु वर्ग के इच्छुक प्रतिभागियों से विभिन्न विद्याओं में आवेदन आमंत्रित किए गए थे,
जिन्हें आज अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ. समूहगान जिसमें संगत कलाकार सहित अधिकतम 10 कलाकार भाग ले सकते हैं, विद्या में प्रतिभागियों ने दर्शकों को मोहित करने की कोशिश की और खूब वाहवाही बटोरी.
समूह लोकनृत्य में अधिकतम 20 कलाकारों ने दर्शकों के समक्ष अपनी प्रस्तुति से उन्हे मंत्रमुग्ध कर दिया. विभिन्न विधाओं में कलाकार बुधवार को भी अपने हुनर से दर्शकों तथा निर्णायक मंडल को लुभाने का प्रयत्न करेंगे.
यह भी पढ़े
मवेशियों से लदी तस्करों की वैन पलटी, पुलिस से बचने के लिए भाग रहे थे सभी
जी-20 के आयोजनों को देश के कई शहरों में करने की योजना है,क्यों ?
जब-जब कांग्रेस नेताओं ने नरेंद्र मोदी को दी गाली ?
पत्नी का सफेद बाल देख भड़क उठा पति,क्यों?