रघुनाथपुर में डॉ•लाल पैथलैब्स द्वारा दो दिवसीय मुफ्त जांच शिविर आयोजित
देश की बेहतरीन व प्रतिष्ठित जांच श्रृंखलाओं में से एक है डॉ• लाल पैथलैब्स : दीपक पाण्डेय
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में थाना से पूरब दीपक पाण्डेय के मकान में डॉ•लाल पैथलैब्स द्वारा दो दिवसीय 18 व 19 दिसम्बर मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया हैं.मालूम हो कि रघुनाथपुर प्रतिदिन बेहतर स्वास्थ सेवा के क्षेत्र में इतिहास रच रहा है जो चीजे कल्पना मात्र थी वो धीरे धीरे हकीकत मे तब्दील हो रही हैं. स्वास्थ के क्षेत्र में एक बड़े बदलाव के भविष्य की नींव पड़ चुकी है! जी हां.. हम बात कर रहे है भारत की सबसे प्रतिष्ठित जाँच श्रृखला डॉ• लाल पैथलब्स की!
लैब्स व पारस हॉस्पिटल के संचालक रघुनाथपुर निवासी दीपक पाण्डेय बताते है की WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन)की एक रिपोर्ट के अनुसार जितने लोग बीमारी के कारण मरते हैं उससे कही ज्यादा लोग गलत इलाज व गलत जाँच की वजह से मरते हैं ! गलत जाँच होने की वजह से डॉक्टर गलत इलाज करते है और मरीज ठीक नहीं होते, देश की बेहतरीन व प्रतिष्ठित जांच एजेंसियों में से एक डॉ• लाल पैथलैब्स की जांच बाजार के अन्य जांचों से काफी सस्ती हैं ! बहरहाल … डॉ लाल पैथलैब्स द्वारा रघुनाथपुर मे निःशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया गया हैं।
यह भी पढ़े
गलत अकाउंट में पैसा हो गया है ट्रांसफर? पा सकते हैं वापस,कैसे?
निजीकरण के विरोध में बैंककर्मियों ने किया दो दिवसीय हड़ताल
विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित