सारण में जहरीली शराब दो की मौत, 19 लोगों की आंख की रोशनी गयी, पीएमसीएच में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी सारण (बिहार):
बिहार में शराब बंदी कानुन लागू होने के बाद फिर शराब का मिलान एक बहुत बडा सवालिया निसान लग रहा हैं।फिर छ्परा में संदिग्ध परिस्थिती दो लोगो की मौत हो गई व 21 लोगों की स्थिति गम्भीर बनी हुई हैं व आंखों की रोशनी चली गई हैं। वही बताया जा रहा है की जहरीली शराब पीने से मौते हुई हैं। वही पानापुर में जहरीली शराब कांड की मामला थमा नही था कि गुरुवार को मकेर तथा भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो भाथा तथा भाथा नोनिया टोला में जहरीली शराब पीने से दो लोगो की मौत हो गई जबकि 21 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गया।जिसमें दर्जन भर लोगो की आखों की रौशनी जाने लगी है।जहरीली शराब पीने की खुलासा तब हुई जब गुरुवार की सुबह से ही शराब सेव करने वाले को आंखों से कम दिखाई देने,शरीर मे घबराहट,उल्टी कमजोरी तथा भूख नही लगने की शिकायत परिजनों को मिलने लगी।गुरुवार की सुबह दस बजे शराबियों में पूरी तरह जहरीली शराब का असर दिखने लगा।तब परिजन आनन फानन में आस पास के लोगो को जनकारी दिया।घटना की जनकारी मिलते ही मकेर प्रखंण्ड के फुलवरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बड़ाइ राय तथा अमनौर प्रखंण्ड के कैथल ढोलाही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बाबू साहब महतो द्वारा पहुँच घटना की जनकारी लिया।और एम्बुलेंस उपलब्ध करा बीमार लोगो को उपचार के लिए छपरा तथा पटना भेजने की प्रक्रिया शुरू किया गया।
फिर एक बार संदिग्ध परिस्थिती हालत में मौत से क्षेत्र में काफी बवाल मचा हैं। जानकारी के मुताबिक ये घटना भेल्दी और मेकर क्षेत्र के भाथा धानुक टोली की बताया जा रहा हैं। रात में सभी लोग अलग-अलग स्थानो पर शराब का सेवन किये थे। सुबह से ही सभी की स्थिति खराब होने लगी थी। गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगो को पी एम सी एच रेफर कर दिया गया। पी एम सी एच जाने के क्रम में मौते हो गई । मृतको का नाम सोनहो भाथा गांव के चंदन महतो व फुलवरिया भाथा के कमल महतो बताया जा रहा हैं। वही शराब पीने से बीमार लोग देखिये कैसे सीना तानकर ये कहते है कि शराब की तो होम डिलेभरी होती है वही सारण एसपी ने अभी कुछ भी कहने से बचते नजर आए पूरा मामला पता होने पर बताया जाएगा। सबसे बडा सवाल यह है की आखिर शराब की तस्करी सारण में कब रुकेगी ताकी लोगो की जिन्दगी बच सके। आखिर क्षेत्र में जब शराब मिल रहा है तभी ही लोग पी रहे हैं। सबसे बडा सवाल पुलिस प्रशासन पर उठ रहा है की आखिर शराब बंदी कब पुर्ण रुप से लागू होगा। ये आने वाला वक्त बतायेगा। अगर ये न रुकी तो लोगो की जीवन पर हमेशा भाडी परेगा शराब की खेप।जैसे ही घटना की जानकारी मिली पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई । वही बता दे की दी दिन पहले भी जिले में दो लोगो की संदिग्ध परिस्थिती में मौते हुई थी। फिर भी पुलिस प्रशासन सचेत नहीं हुई जिसके कारण आज ये घटना दोहरा गई । इस घटना के बाद डीएम व एसपी घटना स्थल पर पहुच कर मामले की गम्भीरता से लेते हुए जाँच शुरु
जिन व्यक्तियों का आंख की रोशनी गई है उनका नाम जग लाल महतो,पिता झूलन महतो,भोली महतो पिता राम नाथ महतो,राम नाथ महतो पिता तेरस महतो,देव् नाथ महतो पिता विश्वनाथ महतो,ओम नाथ महतो ,सकलदीप महतो,पिता भरोसा महतो,प्रेम महतो पिता सुपन महतो,राज कुमार महतो,पिता स्किल महतो,कामेश्वर महतो,पिता जय गोविंद महतो,राजा राम महतो पिता जय गोविंद महतो,अखिलेश महतो,पिता लक्ष्मण महतो, राज कुमार महतो पिता कन्हाई महतो,गुड्डू महतो पिता लग्न देव् महतो,बुन्नी लाल महतो पिता शव प्रसाद महतो,ज्ञानचंद महतो पिता सुकेश्वर महतो,हरि लाल महतो पिता जालंधर महतो,गुड्डू महतो पिता विजय महतो,चंदेश्वर महतो पिता विलास महतो शामिल है।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : सब्ज़ी दुकानदार की पिकअप गाड़ी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली
पानापुर की खबरें : गंडक में लगातार बढ़ते जलस्तर से निचले इलाकों में बढ़ी चिंता
क्या सीवान में आ रहा फिर जंगलराज ?
पति की हरकत से रो पड़ी दुल्हन, चीखपुकार सुन पहुंचे ससुरालीजन.
मशरक की खबरें : मिनलर वाटर के जार में 40 लीटर देशी शराब बरामद, धंधेबाज फरार