पूजा पंडालो में रखी दुर्गा माँ की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
दशहरे को लेकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित पूजा पंडालो में रखी दुर्गा माँ की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। दशहरे की धूम एवं मूर्तियों की पूजा पाठ के बाद शुक्रवार को हवन के साथ पूर्णाहुति सम्पन्न हुई। तदोपरान्त प्रखंड के सिधवलिया स्टेशन चौक,महावीर चौक सहित बरहिमा, झझवां, महम्मदपुर सहित दर्जनों स्थानों पर स्थापित पूजा पंडालों में रखी प्रतिमाओं का विसर्जन प्रखंड के डुमरिया नारायणी घाट स्थित गण्डक नदी में किया गया । विसर्जन के दौरान युवाओं द्वारा माँ दुर्गा के जयकारे लगाए जा रहे थे। जयकारा की गूंज प्रखंड क्षेत्र में दिनभर रहा। मौके पर,विनोद मांझी, बुलेट कुमार, संदीप, संतोष प्रमोद, चुनचुन, राजन सिंह, रामबाबू पंडित, संदीप मांझी मुन्ना राम, अमित कुमार इत्यादि लोग विसर्जन में शामिल थे l श्री नारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज बिहार
यह भी पढ़े
अभी मजे ले लीजिए लेकिन कोयला आपको रुलाने वाला है!
दहेज के लिए बहू की हत्या कर शव को जला देने का आरोप
कौन हैं निहंग,जिन पर एक युवक का शव लटकाने का आरोप है?
कौन हैं निहंग,जिन पर एक युवक का शव लटकाने का आरोप है?