तरवार भेड़वानियाँ में दो नाटक का हुआ मंचन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सामाजिक परिवारिक नाटक हुआ जिसमें अष्टमी के दिन नाटक ‘माई के कर्ज ‘ औऱ नवमी के दिन बाबूजी के लाडो (बुलबुल) हुआ जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बढ़वा देते हुए दिखाया गया । लेखक अनुराग रंजन आलोक और अनूप जी तथा निर्देशक रविन्द्र जी थे । आलोक जी ने बताया कि हर साल की भांती हमने नाटक किया लेकिन इस बार हजारों लोगो की भीड़ ने कलाकारों का हौसला बढ़ाया ।
अथिति के तौर पर पत्रकार मनीष कुमार सिंह, दिनेश जी को अंग वस्त्र ओढाकर सम्मानित किया गया व् मौके पर मौजूद विनोद कुमार , सोनू ,बिट्टू ,सूरज ,दीपक ,धर्मेंद्र ,विवेक ,आदि मौजूद थे ।
विष्णु धाम की एक छोटी सी प्राचीन कहानी
यह बहुत ही प्राचीन मंदिरो मे से एक मंदिर है ।यह जगह बहुत ही पवित्र स्थल है । बतया जाता है की इसी गांव के एक आदमी ( चुनीलाल ) जब अपनी खेत मे सीसम का पेड़ काट रहा तब पेड़ के नीचे से विष्णु भगवान की विशाल मूर्ति निकला
यह बात लगभग सन 1997 में की है ।यह इस भगवानपुर प्रखंड का बहुत ही चर्चित मंदिरो मे से एक है । यहाँ हर साल दशहरा के समय मेला लगता है। दूर -दूर से श्रद्धालु यहाँ आते है और अपनी मन्नत के लिए विनती करते है और मन्नत पूरी भी होती है ।इस साल 24 वर्ष पुरा होने पर 30 अक्टूबर को विष्णु धाम में 96 घन्टा का अष्ठजाम आयोजित किया गया है।
यह भी पढ़े
अभी मजे ले लीजिए लेकिन कोयला आपको रुलाने वाला है!
दहेज के लिए बहू की हत्या कर शव को जला देने का आरोप
कौन हैं निहंग,जिन पर एक युवक का शव लटकाने का आरोप है?
कौन हैं निहंग,जिन पर एक युवक का शव लटकाने का आरोप है?