ट्रक के ठोकर से बिजली के दो पोल टूटा, सड़क पर लटके तार से हो रहा बिजली की आपूर्ति
हल्की हवा के झोंके से कभी भी पोल किसी भी दिशा में गिर सकता है।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
टूटे पोल के सहारे हो रही बिजली की आपूर्ति, हल्की हवा आने पर हो सकती है बड़ी दुर्घटना,बिजली विभाग जानकर भी है लापरवाह,भेल्दी अमनौर मुख्य पथ स्थित जामा मस्जिद बलहा गांव के पास बिगत तीन चार दिन पूर्व तेज गति से आ रही एक अज्ञात ट्रक ने बिजली के पोल में ठोकर मारते हुए फरार हो गया।
ठोकर लगने से बिजली के दो पोल पूर्ण रूप से टूटकर तार के सहारे खड़ी है।बिजली के तार कभर में होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित नही है,लेकिन इस मार्ग से आने जाने वालों को भय जरूर है।अगर हल्की से हवा के झोंका आने पर कभी भी पोल का तार तोड़ते हुए गीर सकता है।
पचास कदम दूरी पर प्रखण्ड मुख्यालय है,प्रत्येक दिन बिजली विभाग के अधिकारी आते जाते है पर पोल पर नजर होने के बाद भी अनदेखी की जा रही है।
यह भी पढ़े
राज्यों के लोक सेवा आयोगों को यूपीएससी की राह चलना जरूरी क्यों है?
भारत एवं खाड़ी के देशों के मध्य बढ़ते संबंध का क्या मतलब है?
भारतीय उड्डयन उद्योग की वर्तमान स्थिति व विद्यमान चुनौतियां क्या है?
सीमा सड़क संगठन का देश की सुरक्षा में क्या योगदान है?
सीमा सड़क संगठन का देश की सुरक्षा में क्या योगदान है?