हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक और मारुतिनंदन महायज्ञ को ले निकाली गयी मंगल कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के सिकंदरपुर स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित पांच दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक सह मारुतिनंदन महायज्ञ के तत्वावधान में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से चलकर सिकंदरपुर गांव,हरिहरपुर लालगढ़ होते हुए भवानी बाजार पहुंची, जहां यज्ञाचार्य पंडित सुग्रीव पांडेय के नेतृत्व में अयोध्या से आये आचार्यों की टीम द्वारा गंडकी नदी से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच 2501 मंगल कलश में जलभराव कराया गया।
वहीं कलश यात्रा भवानी मार्केट से चाड़ी बाजार होते हुए यज्ञस्थल पर पहुंची। हनुमान मंदिर परिसर में विधि-विधान से कलशस्थापन के बाद पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश हुआ।हाथी -घोड़े, बैंडबाजे, रथ आदि के साथ निकली इस मंगल कलश यात्रा में 2501 युवतियां और महिलाएं शामिल हुईं।
महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने बताया कि हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक और मारुतिनंदन महायज्ञ के दौरान वृंदावन से पधारीं कथावाचिका प्रज्ञा शुक्ला के मुखारविंद से श्रद्धालु प्रवचन का रसास्वादन करेंगे।इस कलश यात्रा में आयोजन समिति के सदस्य समेत हजारों की संख्या में संतों, महिलाओं, पुरुषो, बच्चों, युवको, युवतियों आदि ने भाग लिया।
कलशयात्रा में शामिल महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के जय श्रीराम,जय हनुमान, हर-हर महादेव आदि धार्मिक उद्घोष से पूरा परिक्षेत्र भक्तिमय हो गया। इस दौरान संतों व श्रद्धालुओं के धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भाव हो, विश्व का कल्याण हो, बजरंगबली की जय, हनुमान जी की जय, मारुति नंदन की जय आदि के उद्घोष से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया.
.
इस मौके पर आयोजन समिति अध्यक्ष रवींद्र शर्मा, गणेश यादव,राजू साह, जिला पार्षद पति मो सोहैल, मुखिया पति मो इम्तियाज अहमद, पूर्व मुखियापति शशिकांत यादव,महेश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता शमशेर अली उर्फ शेरा भाई,शिववचन शर्मा, पं वीरेंद्र पांडेय,जीतेंद्र शर्मा, कृष्ण कुमार,रजनीश पप्पू सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
राज्यों के लोक सेवा आयोगों को यूपीएससी की राह चलना जरूरी क्यों है?
भारत एवं खाड़ी के देशों के मध्य बढ़ते संबंध का क्या मतलब है?
भारतीय उड्डयन उद्योग की वर्तमान स्थिति व विद्यमान चुनौतियां क्या है?
सीमा सड़क संगठन का देश की सुरक्षा में क्या योगदान है?
सीमा सड़क संगठन का देश की सुरक्षा में क्या योगदान है?