दो बिजली कर्मी ग्यारह हजार तार के सम्पर्क में आकर बुरी तरह झुलस गए, एक की मौत जबकि दूसरा गंभीर
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):
रेवा- छपरा एनएच-722 मुख्य पथ के बीच भेल्दी पंजाब नेशनल बैंक के पास बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा एलटी लाइन का वायर चेंज करने के दौरान बिजली के करंट से दो लाइन मैन बुरी तरह झुलस गए।
घटना से बाजार में अफरा तफरी मंच गई।कार्य करा रहे ठेकेदारों ने आनन फानन में दोनों को अमनौर सामुदायिक अस्पताल लाया।जहा डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया वही दूसरे को छपरा रेफर कर दिया।कथित रूप से मृतक लाइन मैन अजय कुमार पिता बालेश्वर दास उम्र 38 वर्ष ग्राम तुरकौलिया जिला मोतिहारी का बताया जाता है।
वही घयाल कर्मी मडु कुमार पिता मनोज राम गर्म सरैया पिपरा जिला मोतिहारी का निवासी है।घटना के सम्बंध में ठरकेदार मोतिहारी जिला के दिनेश कुमार ने बताया कि एनसीसी कम्पनी के तत्वधान में वायर का कार्य हो रहा था।
जिस पोल से तार बदला जा रहा था उसके ऊपर से ग्यारह हजार तार था।पोल टेढ़ा था उसी को सीधा कर वायर हटाया जा रहा था।अचानक ग्यारह हजार के बिजली के तार में स्पर्श होते ही दोनों कर्मी झुलस गए।
यह भी पढ़े
नेशनल हैंडबॉल में कास्य पदक विजेता खिलाड़ी को चेयरमैन ने किया सम्मानित
सीवान बीईओ ने प्रभार न देने पर नगर शिक्षक का वेतन किया अवरूद्ध
रघुनाथपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही का हुआ उजागर
सीवान बीईओ ने प्रभार न देने पर नगर शिक्षक का वेतन किया अवरूद्ध
रेवाड़ी के पत्रकारों को मिला नववर्ष का तोहफा, मिली दस-दस लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी
स्वतंत्रता सेनानी रघुवीर सिंह की पत्नी की पूण्यतिथि पांच फरवरी को