हत्या कांड में संलिप्त दो प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 10 घंटा के अन्दर हुए गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मधेपुरा जिला के आलमनगर थानान्तर्गत ग्राम-भागीपुर के रामचन्द्र मेहता को अपराधकर्मियों द्वारा उनके घर पर सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दिया गया था, जिसके आलोक में मृतक पत्नी किरण देवी के आवेदन पर आलमनगर थाना कांड सं0-430/24 दि०-02.11.24 थारा-103(1)/3(5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट प्रा०अभि० 01. संजीव कुमार मेहता एवं अन्य 03 नामजद के विरूद्ध कांड दर्ज कराया गया है।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, आलमनगर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा कमी का टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त घटना के 10 घंटा के अन्दर कांड में संलिप्त प्रा० ना० अभि० 01. संजीव कुमार मेहता पिता अवधेश मेहता, 02 अवधेश मेहता पिता श्री देव नारायण मेहता दोनों ग्राम-भागीपुर थाना-आलमनगर जिला-मधेपुरा को विधिवत गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कुछ इस प्रकार है
01. संजीव कुमार मेहता पिता अवधेश मेहता,
02. अवधेश मेहता पिता श्री देव नारायण मेहता दोनों ग्राम-भागीपुर थाना-आलमनगर जिला-मधेपुरा।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
01. पु०अ०नि० अखिलेश कुमार, थानाध्यक्ष, आमलनगर थाना। 02. पु०अ०नि० आशुतोष त्रिपाठी, आलमनगर।03. DIU टीम 04.थाना के सशस्त्र बल एवं कर्मी।
यह भी पढ़े
पटाखों पर बैन क्यों नहीं लगाया- सुप्रीम कोर्ट
STF ने कुख्यात बालू माफिया पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार, पांडेय गैंग के नाम से चलाते हैं गिरोह
छठ पूजा पर बिहार आने वाली गाड़ियों का बुरा हाल
झारखंड में ना तो UCC और ना NRC होगा लागू- सीएम हेमंत सोरेन
“उठहूं हे देव! उठहूं सुतल भईल छह मास” के साथ कूटा गया गोधन
झारखंड को हेमंत सरकार ने घुसपैठियों के हवाले छोड़ दिया है-अमित शाह