13 और 8 साल से फरार दो भगोड़े अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्र्रल डेस्क:
दिल्ली के शहादरा जिला पुलिस की टीम ने अलग-अलग इलाके से 13 और 8 साल से फरार दो भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है. चोरी के मामले में 13 साल से फरार चल रहे आरोपी को शाहदरा मेन रोड से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान बिहार के वैशाली निवासी 50 वर्षीय कमाल खान के तौर पर हुई है.डीसीपी ने बताया कि भगोड़े बदमाश की गिरफ्तारी के लिए शाहदरा थाने के एसएचओ की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.
टीम को सूचना मिली थी कि चोरी के मामले में 13 साल से फरार चल रहा एक आरोपी शाहदरा में रोड पर आने वाला है. इस जानकारी के बाद ट्रैप लगाया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी कमल खान को साकेत कोर्ट ने वर्ष 2011 में भगोड़ा घोषित किया था. तब से उसकी तलाश की जा रही थी.
आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह पुलिस से बचने के लिए पहचान छुपा कर शाहदरा इलाके में रह रहा था वहीं, गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने वाहन चोरी के मामले में 8 साल से फरार एक आरोपी को गीता कॉलोनी 10 ब्लॉक से गिरफ्तार किया है. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान करतार नगर निवासी आमिर के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि शाहदरा जिला के सभी पुलिस स्टेशन को क्षेत्र में छिप रहे भगोड़े बदमाश की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है.गीता कॉलोनी भगोड़े बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है .इस टीम को सूचना मिली थी कि मोटर वाहन चोरी के मामले में 8 साल से आरोपी फरार है. आमिर गीता कॉलोनी के 10 ब्लॉक में आने वाला है .
सूचना मिलते ही ट्रैप लगाया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को 2015 में न्यू उस्मानपुर थाने में दर्ज वाहन चोरी के मामले में कोर्ट ने 2016 को भगोड़ा घोषित किया था.
यह भी पढ़े
पटना के भागवत नगर में छात्र को मारी गोली, शेखपुरा का रहने वाला है आनंद कुमार
रक्सौल बॉर्डर से 3 लाख का इनामी अपराधी चुन्नू कुमार गिरफ्तार, बिहार STF की बड़ी कार्रवाई
उच्चतर शिक्षा में कॉलेज स्वायत्तता की अवधारणा क्या है?
बीडीसी सदस्य ने दी इफ्तार पार्टी,शामिल हुए जनप्रतिनिधि और गणमान्य
विश्व स्वास्थ्य दिवस: हम कैसे सभी को स्वस्थ जीवन जीने में मदद कर सकते है?