महाकुंभ से लौटने में खत्म हो गयी दो पीढ़ियां
8 सड़क हादसों ने 18 लोगों की निगल ली जिंदगी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के छपरा कॉलोनी के मच्छरदानी गली में रहने वाला संजय कुमार का परिवार दो दिन पहले बेहद खुश था. संजय कुमार की बड़ी बेटी की नौकरी सिविल कोर्ट में रीडर के पद पर हुई थी और गया में पोस्टिंग मिली थी. परिवार के कई सदस्य महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज रवाना हुए. महाकुंभ में पवित्र डुबकी भी सबने लगायी. लेकिन बिहार लौटने के दौरान आरा में एक भीषण सड़क हादसे में परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी. कार और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए थे. डेड बॉडी इस तरह बिखर गयी थी कि उसे घर लाना मुश्किल था और सीधा घाट पर ले जाकर सबका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
आरा में सड़क हादसा, कार ने ट्रक में मारी टक्कर
गुरुवार की मध्य रात को आरा-मोहनिया फोरलेन पर जगदीशुपर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज बाजार के पेट्रोल पंप के पास जब संजय कुमार की गाड़ी पहुंची तो अचानक कार चला रहे संजय कुमार के पुत्र लाल बाबू को झपकी आ गयी. चालक ने कार पर से नियंत्रण खोया और सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी
आधी कार ट्रक के अंदर घुस गयी, दो पीढ़ियां एक झटके में हुई खत्म
कार ने ट्रक में इतनी जोरदार तरीके से टक्कर मारी थी कि आधी कार ट्रक के अंदर जा घुसी. कार के परखच्चे उड़ गए और संजय कुमार व उनके एकलौते बेटे लाल बाबू समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. एक झटके में दो पीढ़ियां खत्म हो गयी.
घर नहीं लाया जा सका शव, 6 लोगों का एकसाथ हुआ दाह संस्कार
मृतकों में संजय कुमार, उनकी पत्नी करुणा देवी, बेटा लालबाबू सिंह, भतीजी प्रियम, संजय कुमार की साली आशा किरण और एक रिश्तेदार जूही रानी है. संजय मूल रूप से नालंदा के रहने वाले थे. उनके भाई शशिकांत ने बताया कि छह लोगों का दाह संस्कार पटना के गुलाबी घाट पर कर दिया गया. हादसे में सभी लोगों के शरीर इतनी बुरी तरह बिखर गए थे कि डेड बॉडी को मच्छरदानी गली स्थित उनके आवास पर नहीं लाया जा सका. शाम करीब 10 बजे गुलाबी घाट पर ही परिवार के 6 मृतकों का एकसाथ दाह संस्कार कर दिया गया.
8 सड़क हादसों ने 18 लोगों की निगल ली जिंदगी
महाकुंभ से पूर्णिया लौट रहे 4 लोगों की मौत
महाकुंभ स्नान करके लौट रहे 11 लोग तीन अलग-अलग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा गए. प्रयागराज से पूर्णिया वापस लौट रही डॉ. सोनी यादव समेत 4 लोगों की मौत वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाइवे पर यूपी के गाजीपुर जिला के बिरनो थाना क्षेत्र के पास हुई है. गुरुवार की देर रात को यह हादसा हुआ. जिसमें पूर्णिया की डॉ. सोनी यादव, उनके कार चालक मल्लू, मृतका डॉ. सोनी की बुआ गायत्री देवी व एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (MR) दीपक कुमार की मौत हो गयी. डॉ. सोनी का कंपाउंडर गंभीर रूप से जख्मी है.
वहीं बिहार के अररिया जिले के जमुआ पंचायत के रहने वाले एक युवक की मौत भी यूपी में एक सड़क हादसे में हुई है. बकरी कॉलेज के किरानी अरविंद झा के पुत्र मिट्ठु झा की मौत सड़क हादसे में हुई है. जो महाकुंभ स्नान करके अपने घर लौट रहा था और गाजीपुर के पास उनकी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी.
बिहार में और भी अलग-अलग हादसे, 6 लोगों की मौत
बिहार में भी कई अलग-अलग सड़क हादसे हुए. मधेपुरा, जमुई, बांका और सुपौल जिलों में सड़क पर रफ्तार का कहर दिखा. इन जिलों में हुए सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हुई है. मधेपुरा में बाइक और कार की टक्कर में दो युवकों की मौत हुई. जबकि जमुई में अलग-अलग हादसों में दो व्यक्ति की मौत हुई है. बांका में टोटो पलटने से एक महिला की मौत हुई जबकि सुपौल में दो बाइक की टक्कर में एक अधेड़ की मौत हो गयी.
- यह भी पढ़े……………………
- जिला मुख्यालय में कैम्प लगा वेतन निर्धारण की किया मांग
- 27 फरवरी को पटना में जनसुराज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक
- बिहार पुलिस सप्ताह के तहत पब्लिक और पुलिस के बीच हुआ रोमांचक क्रिकेट मैच