बिहार के बक्सर में कोर्ट में दो लड़कियों ने की शादी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बक्सर में ऑर्केस्ट्रा में डांस करते-करते दो लड़कियों के बीच प्यार हुआ। प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों ने कोर्ट में जाकर शादी कर ली। और जीवन भर के लिए एकदूजे की हो गईं। लड़कियों का कहना है कि हमदोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं और एकसाथ में बहुत खुश हैं।
सुपौल की अनिशा और अररिया की पायल ने समलैंगिक होने का दावा करते हुए शनिवार को कोर्ट मैरिज की है। इसके बाद डुमरांव के डुमरेजनी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लेकर अपनी शादी को सामाजिक मान्यता भी दी। मामला कोरानसराय का है।
इस समलैंगिक शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। कोरान सराय की पुलिस भी मामले की जांच के लिए पहुंची। जहां दोनों लड़कियों के बालिग होने की पुष्टि के बाद पुलिस वापस लौट गई।
ऑर्केस्ट्रा में बतौर डांसर करती हैं काम
दोनों लड़कियां एक ऑर्केस्ट्रा में बतौर डांसर काम करती है। पिछले 3 साल से दोनों साथ में काम कर रही हैं। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। फिर दोनों ने सात फेरे लेकर पूरी जिंदगी साथ रहने की कसम खा ली।
अनिशा ने भरी पायल की मांग
मंदिर में दोनों ने शादी कर अपने रिश्ते को सामाजिक तौर पर भी मान्यता देने की कोशिश की है। दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया। फिर अनिशा ने पायल की मांग भरी। शादी के दौरान अनिशा ने लड़कों के जैसे शर्ट-पैंट पहन रखी थी। जबकि पायल ने सलवार-शूट पहन रखी थी।
पायल के घरवालों को मंजूर नहीं था रिश्ता
आर्केस्ट्रा पार्टी के संचालक सुपौल के रहने वाले लालजी ने बताया कि अनिशा का परिवार इस शादी से सहमत है। जबकि पायल का परिवार इसका विरोध कर रहा है। इसके बावजूद दोनों ने शादी कर ली है।समलैंगिक शादी की यह पहली घटना बक्सर जिले में हुई है।
शादी के दौरान ऑर्केस्ट्रा के साथी भी मौजूद रहे
अनिशा कुमारी सुपौल के त्रिवेणीगंज की रहने वाली है। वहीं पायल कुमारी अररिया की जयनगर की है। दोनों सबसे पहले डुमरांव अनुमंडलीय कोर्ट में पहुंच कर कानूनी तरीके से एक-दूसरे के साथ पति-पत्नी के रिश्ते में बंध गई। इसके बाद सामाजिक मान्यता के लिए बांके बिहारी मंदिर में मत्था टेकने के बाद अपने साथियों की मौजूदगी में शादी की। इस दौरान अनिशा पति बन गई। जबकि, पायल पत्नी बनी ।
- यह भी पढ़े……………….
- तीन बांग्लादेशी नागरिकों के पास से साढ़े चार किलो सोना बरामद किया
- बिहार के मोतिहारी में दूसरे चंपारण नाट्य एवं लघु फिल्मोत्सव का आयोजन
- पुलिस सप्ताह के आखिरी दिन पुलिस पब्लिक संंवाद का आयोजन