अगलगी की घटनाओं में दो घर जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में अगलगी की हुई घटनाओं में दो घर जलकर पूरी तरह राख हो गए .पहली घटना कोंध गांव की बतायी जाती है जहां गुरुवार की दोपहर चूल्हे की चिनगारी से लगी आग में राजेश बांसफोड़ का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया .
तेज पछुआ हवा के कारण आग बगल में स्थित बाँसवाड़ी को भी अपनी आगोश में ले लिया था .सूचना पाकर स्थानीय थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची एवं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया .
वही बुधवार की देर शाम उभवा सारंगपुर गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में मजलूम अंसारी का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया .
यह भी पढ़े
इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2022 क्या है?
न्याय प्रणाली की दक्षता एवं निष्पक्षता में सुधार के लिये क्या उपाय है?
बॉलीवुड के युवा कलाकार काबिल व मेहनती हैं लेकिन हम आसानी से मैदान नहीं छोड़ेंगे : सलमान खान
विश्व बैंक द्वारा भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान क्या है?