भेलदी के कोरिया मे एक ही परिवार दो मासूम बच्चों की गई जान, एक की स्थिति नाजुक

भेलदी के कोरिया मे एक ही परिवार दो मासूम बच्चों की गई जान, एक की स्थिति नाजुक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र केकोरेया पंचायत के कोरेया पछीमी टोला में उल्टी और दस्त होने से एक ही घर के तीन मासूम बच्चें अचानक बीमार हो गए।जहां कुछ ही घंटे में शुरुआती इलाज के बाद दो मासूम की मौत हो गई।जबकि एक गंभीर अवस्था में इलाजरत है।मृतक कोरेया गांव के नन्हक भगत के पुत्र 3 वर्षीय शुभम कुमार व 5 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ननहक भगत के बड़े पुत्र गोलू को दस्त और उल्टी होने लगा। जिसका स्थानीय चिकित्सक से परिजनों ने इलाज करवाना शुरू किया। उसके बाद शाम में शुभम और ज्योति की भी तबीयत खराब हो गई दोनों मासूम भी उल्टी और दस्त करने लगे। परिजन स्थानीय चिकित्सकों के पास ले गए मगर उन्होंने दोनों की हालत को देखते हुए गड़खा रेफर कर दिया।

वहां दोनों को ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद एक तरफ जहां परिजनों में चीख पुकार मच गया वहीं ज्योति और शुभम के बड़े भाई गोलू की भी हालत गंभीर होने लगी जिसे गड़खा में ही इलाज कराए जाने लगा। अचानक एक ही परिवार से दो बच्चों की मौत के बाद पूरे परिवार व आसपास के घरों में मातमी सन्नाटा पसर गया। सभी परिजन अपने-अपने बच्चों के लिए चिंतित हो गए।

स्थानीय डॉक्टरों ने आशंका जताई कि दोनों की मौत डायरिया से ही हुई है। घटना के बाद अमनौर सीएचसी के डॉक्टरों को जब इसकी सूचना मिली तब कोरेया गांव में एक टीम पहुंचकर मौके पर आसपास के सभी बच्चों का जांच करने में जुट गई। हालांकि इन तीनों के अलावा किसी बच्चे को और बीमारी की सूचना नहीं मिल पाई मगर डॉक्टरों की एक टीम एहतियात के तौर पर कोरेया गांव में जमी हुई है। मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने बताया कि दोनों मासूमों की मौत किस प्रकार से हुई है यहां अभी कह पाना काफी मुश्किल है। दोनों का सैंपल लिया गया है जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

यह भी पढ़े

क्या ईरान इजरायल पर हमले की तैयारी कर ली है?

हिंडनबर्ग में मुख्य निवेशक हैं जॉर्ज सोरोस-भाजपा

श्रद्धालुओं ने शिवालय में जलाभिषेक  करने को लेकर निकाली भव्य शोभा यात्रा  

अररिया में आपसी विवाद में अधेड़ को गोलियों से छलनी की, आधी रात को घर पर अपराधियों ने धावा बोला

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: बदमाशों ने मांगी 5 लाख रंगदारी

रामनगर में कांग्रेस जनों का प्रतिनिधिमंडल अपर नगर आयुक्त एवं जोनल अधिकारी से मिला, 6 सूत्री मांगों को लेकर दी आंदोलन की चेतावानी

सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा के उदय ओझा गिरोह के 03 अन्य सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

छुट्टी के दिन IAS अफसरों की तबदला : बिहार के पांच आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, लिस्ट देखें….

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!