सीवान जिले में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, दर्जनभर घायल

सीवान जिले में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, दर्जनभर घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ कुमार आशीष, हसनपुरा‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के रजनपुरा लंगड़ा मोड़ पर स्थित शिव मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गयी। मृतक हुसैनगंज थाने के सहुली निवासी श्रीराम प्रसाद के पत्नी विगना देवी तथा दूसरा छपरा जिले के शेरपुर निवासी कामेश्वर शर्मा के 17 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी शामिल है।

वही घायलों में अनिता देवी 30 वर्ष पति धर्मेद्र शर्मा ककहि ठकरहां, पश्चिमी चंपारण, रंजू देवी 35 वर्ष पति नरेश शर्मा, सहुली, ज्ञानति देवी 30 वर्ष पति संजीत शर्मा, सहुली, सलोनी कुमारी 14 वर्ष पिता संजीत शर्मा, सहुली, सोनू श्रीवास्तव 26 वर्ष पिता त्रिलोकी प्रसाद श्रीवास्तव, सहुली, लक्ष्मी देवी 25 वर्ष पिता पारस शर्मा, सहुली, मंजू देवी 45 वर्ष पति मनोज साह, सहुली, रानी कुमारी 11वर्ष पिता मनोज साह, सहुली, रुक्मिना देवी पिता बिहारी राजभर तथा अजित कुमार 20 वर्ष रामदेव साह शामिल है।

जहां सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से हसनपुरा सीएचसी पर प्राथमिक उपचार कराया गया। जहां दो की स्थिति काफी चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया। घटना के बारे में बताया जा रहा है सीवान के तरफ से जीप जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही जेसीबी अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। जिससे जीप में बैठे सभी लोग घायल हो गए।

वही इलाज के दौरान दो महिला ने दम तोड़ दिया। घटना तब हुई जब सहुली से पारस शर्मा की पुत्री खुशबू कुमारी की शादी मेंहन्दार स्थित मंदिर जा रहा था। तभी रजनपुरा समीप यह घटना हो गयी। इस घटना के बाद पहुंची पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले थाने लायी। वही लोगो ने मुख्य सड़क को घण्टो जाम कर मुआवजा की मांग की। सूचना पाकर सीओ प्रभात कुमार पहुंच आश्वासन दे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रकिया में जुट गए।

यह भी पढ़े

मशरक प्रखंड के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में मनाई गयी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती

पंचदेवरी के रुप पोईया में लगी भीषण आग, 21 घर जलकर राख, 50 लाख से अधिक संपत्ति का नुकसान

लोगों में क्यों कम होता जा रहा किताबें पढ़ने का रुझान?

जीवन संवारने की कड़ी है किताब,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!